रामनवमी शोभायात्रा में राजद नेता गौरीशंकर यादव हुए शामिल, रामभक्तों का बढ़ाया उत्साह

रांची: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर धुर्वा जगरनाथपुर के कई अखाड़ा से शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव और उनकी पूरी टीम विभिन्न अखाड़े में जाकर रामभक्तों का उत्साह बढ़ाया। शोभा यात्रा में प्रभु श्री राम,माता सीता,लक्ष्मण और बजरंगबली की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गौ। शोभा यात्रा में रामभक्तों का सबसे आकर्षण का केंद्र महावीर हनुमान का रूप धारण किए हुए भक्त थे। वहीं महावीर मंडल के सदस्यों ने राजद नेता गौरीशंकर यादव को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के राज्याभिषेक का प्रतीक पगड़ी पहनाकर, तिलक लगाकर एवं तलवार भेंटकर सम्मानित किया। शोभायात्रा धुर्वा गोल चक्कर से गुजरते कालोनी होते हुए जगरनाथपुर चौक पहुंचा। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिला एवम बच्चे श्रद्धालु जय श्री राम के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस मौके पर मौजूद राम भक्तों को संबोधित करते हुए राजद नेता गौरीशंकर यादव ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का आज के ही दिन जन्म हुआ था। अत्याचारी रावण का वध करने के लिए भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। जो व्यक्ति संयमित, मर्यादित और संस्कारिक जीवन जीता है निःस्वार्थ भाव से उसी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श की झलके परिलक्षित होती है। हमारी संस्कृति और सदाचार की जब भी बात होती है तो श्री राम का नाम लिया जाता है । रामनवमी महोत्सव भगवान राम के जन्म उत्सव के तौर पर मनाया जाता है और आज ही रामनवमी के साथ चैत्र नवरात्र का महानवमी भी है जो शारदीय नवरात्र में आता है और इस दिन मां दुर्गा की आराधना की जाती है।उन्होंने हटिया विधानसभा सहित पूरे झारखंड के लोगों को रामनवमी की बधाई दी।
इस अवसर पर समाजसेवी राहुल यादव,शैलेंद्र यादव,मनोज यादव सहित कई राजद के नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *