कार्य,दायित्व व होम वोटिंग प्रक्रिया की विस्तार से दी गई जानकारी

खूंटी: लोकसभा आम चुनाव के कार्यों के सफल संचालन के निमित समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में होम वोटिंग कराने हेतु प्रतिनियुक्त मतदानकर्मियों,माइक्रो आब्जर्वर,बीएलओ, सेक्टर ऑफिसर व पुलिस पदाधिकारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोस्टल बैलेट के द्वारा AVSC एवं AVPD Voters के मतदान हेतु गठित प्रखण्डवार Polling Team का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान सभी टीमों को कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। साथ ही मतदान कराने की प्रक्रिया की विस्तार जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से मतदानकर्मियों की जानकारी का टेस्ट लिया। होम वोटिंग कराने की प्रक्रिया एवं विविध प्रपत्रों के संधारण करने एवं पैकेटिंग के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गईं। होम वोटिंग से संबंधित वीडियो के माध्यम से मतदान कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई। बताया गया कि पूर्व मे कराये गये सर्वे के आधार पर 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गई है।
बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को घर पर ही डाक मतपत्र उपलब्ध कराया जाता है। यहां अपना वे अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। इस दौरान चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारी की टीम, एक वीडियोग्राफर और पुलिस भी मौजूद होते हैं।
होम वोटिंग से संबंधित वीडियो के माध्यम से मतदान कराने की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *