इस चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देना होगा: बसंत लोंगा

खूंटी: झारखण्ड उलगुलान संघ के केन्द्रीय समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें झामुमो के पूर्व विधायक सह झारखण्ड आन्दोलनकारी बसंत लोंगा शामिल हुए। मौके पर उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की राजनैतिक गरिमा को बनाए रखने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूँ। मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एवं झारखण्ड पुरोधा एन. ई. होरो के राजनीतिक विरासत को मिटाने का जो षडयंत्र किया जा रहा है, इसे तमाम झारखण्डियों को समझने की जरूरत है। झारखण्डी अस्तित्व, अस्मिता एवं पहचान को लेकर झारखण्ड अलग राज्य के आन्दोलन की बुनियाद रखने वाले इन महापुरूषों के त्याग और बलिदान को दरकिनार कर कभी भी झारखण्डियों का झारखण्ड नहीं बनाया जा सकता है। इस आम चुनाव को हमें राष्ट्रीय पार्टियों के बहकावे पर नहीं, बल्कि झारखण्डी मुद्दों पर लड़ना होगा, तभी झारखंडियों का भला हो सकता है।
झारखण्ड उलगुलान संघ के संयोजक अलेस्टेयर बोदरा ने भी जोर देते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय मुद्दा को दबाने के लिए भाजपा और कांग्रेस संविधान तथा लोकतंत्र का दुहाई दे रहे हैं, यह हम झारखण्डियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है, इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा इस चुनाव में।
बैठक के अन्त में निर्णय लिया गया कि कल दिनांक -1 मई को झारखण्ड उलगुलान संघ के सभी सदस्यों की रणनीतिक बैठक मुंडा कुंजला में आहूत की गई है, जिसमें झामुमो के पूर्व विधायक सह खूंटी लोकसभा प्रत्याशी बसंत लोंगा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मसीहदास गुड़िया, जीवन हेमरोम, सुबोध पुर्ती, रतन मुंडा, सोमा मुंडा, बेनेदिक्त नवरंगी, आशीष गुड़िया, तिमोथी खलखो, मंगल देमता एवं सुनील गुड़िया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *