राजमहल विधायक अंनत ओझा ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

साहेबगंज/ शुक्रवार को राजमहल विधायक अनंत ओझा ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा में सेना की एक बटालियन स्थापित करने की मांग की। रक्षा मंत्री ने उधवा में सेना बटालियन स्थापित करने के लिए आगे की कार्रवाई करने की बात कही।

उन्होंने ने कहा कि साहेबगंज सदर, राजमहल एवं उधवा प्रखण्ड 83.15 कि०मी० गांगीय व मध्य दियारा क्षेत्र में अवस्थित है, जो एक ओर बिहार राज्य तो दूसरी और प० बंगाल के मध्य में अवस्थित है। साथ ही इस क्षेत्र से बांग्लादेश की दूरी महज 30 – 40 कि०मी० की जो सामरिक दृष्ट्रिकोण से संवेदनशील हैं। खासकर उधवा प्रखण्ड का क्षेत्र और भी सामरिक दृष्ट्रिकोण से अत्यन्त संवेदनशील है। उन्होंने ने कहा तथ्यों इस बात से उजागर और प्रमाणित होती है कि इस क्षेत्र (खासकर उधवा प्रखण्ड ) और इसके सीमावर्ती जिला पाकुड़ में आजादी के इतने अंतराल के बाद एक समुदाय विशेष की जनसांख्यिकी डेमोग्राफिक में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। साथ ही इस क्षेत्र में बांग्लादेशी घुसपैठ, अन्यान्य प्रकार की तस्करी, असंवैधनिक तथा देशद्रोही गतिविधियाँ की घटनाएँ प्रकाश में आते रहतें हैं। साथ ही बांग्लादेश की अर्न्तराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम देकर गांगीय क्षेत्र व प० बंगाल के रास्ते द्वारा भागने में कामयाब हो जातें हैं, जिसकी जानकारी आए दिन दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से भी सूचनाएँ प्राप्त होती रहती है। उन्होंने ने कहा की मैने झारखण्ड विधान सभा के विभिन्न सत्रों में सदन के माध्यम से यहाँ की असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में सरकार को अवगत कराया है और राज्य व राष्ट्र की सुरक्षा हेतु उधवा प्रखण्ड में सेना की स्थायी रूप से स्थापित करने की मांग की है।उन्होंने आग्रह किया कि क्षेत्रहित व राज्यहित में राजमहल विधान सभा क्षेत्र के प्रखण्ड उधवा में ” सेना की एक बटालियन” स्थापित करने की दिशा में प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *