स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दी गई दवा

बड़कागांव: एनटीपीसी पकरी बरवाडीह,पीबी नार्थ -वेस्ट एंव बादाम कोयला खनन परियोजना के सौजन्य से पंकरी बरवाडीह देवी मंडप स्थान में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 200 लोगों को सर्दी ,खांसी,बुखार,बदनदर्द, कमरदर्द, जोड़ों का दर्द ,बीपी, शुगर, कमजोरी,चोट, ज़ख्म,इंफेक्शन,दिनाय,अल्सर आदि रोगियों का डाॅक्टर शरण,एंव डॉ आन्नद के द्वारा स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं बीमारी से संबंधित इलाज के लिए निशुल्क दवाईयां दी गई।इस मौके पर मेडिकल स्टाफ विरेन्द्र कुमार,बजरंगी,माला कुमारी, सरस्वती कुमारी,ने सहयोग किया। वहीं डाॅक्टरों ने इस बदलते मौसम में लोगों को खासकर बच्चे- बुढ़ो और बीमार लोगों को सुबह -शाम में ठंड से बचने की सलाह दी इस मौसम में बच्चों को निमोनिया से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने,गर्म पानी का सेवन करने और सर्दी खांसी होने पर घरेलू साम्रगी अदरक और तुलसी पत्ता को कुटकर गर्म पानी में खौलाकर पीने की सलाह दी। वहीं गंभीर रूप से बीमार लोगों को समय समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाते रहना चाहिए।इस मौके पर ग्रामीण दिनेश कुमार उर्फ दिपु साव,प्रकाश साव, वार्ड सदस्य संतोष कुमार,राजू साव,निरंजन साव, गोविंद नारायण रौशन, उर्मिला देवी, शांति देवी,मोसोमात डेगनी, कौशल्या देवी आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *