उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन

रामगढ़: उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन, रामगढ़ में जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी, सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया जिसके उपरांत सभी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन का शुभारंभ किया।

इस दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने उपस्थित सभी सहियाओं को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी सहियाओं ने स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य किया है वह सराहनीय है लेकिन अभी भी काफी कार्य करना बाकी है। कोरोना काल में भी आपने सराहनीय कार्य किया। मौके पर उपायुक्त ने सभी सहियाओं से आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने की अपील की। सुश्री मिश्रा ने कहा कि विगत कुछ समय में रामगढ़ जिले में लिंग अनुपात की दिशा में आपने अच्छा कार्य किया है लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों में लोग बेटे एवं बेटियों में फर्क करते हैं। ऐसे में यह जरूरी है कि हम सभी इस तरह की भ्रांतियों को दूर करने में अपना पूरा योगदान दें। सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं इस दिशा में चलाई जा रही हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ कुपोषण को दूर करने के दिशा में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उपायुक्त ने कहा कि अगर गर्भवती महिलाओं का ससमय ए एएनसी चेकअप किया जाए तो बहुत हद तक हम कुपोषण को दूर कर सकते हैं। साथ ही बच्चों का समय टीकाकरण कर स्वास्थ्य की दिशा में भी रामगढ़ जिला को आगे ले जा सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने वर्ष 2021-22 में बेहतरीन कार्य करने वाली सहियाओं की सराहना करते हुए अन्य सहियाओं को उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।

जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी सहियाओं को शुभकामनाएं देने के उपरांत जन जागरूकता में सहियाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने के संबंध में जानकारी दी वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप सभी कार्य कर रही हैं इसमें कोई संदेह नहीं कि रामगढ़ जिला विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा वहीं उन्होंने कहा कि वे यह प्रयास करेंगी कि सहियाओं की किसी भी तरह की समस्या को वे दूर कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन के दौरान सहियाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की वहीं उन्होंने परिवार नियोजन कार्यक्रम, कुपोषण दूर करने एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों को योजनाबद्ध तरीके से रामगढ़ जिले में सफल बनाने को लेकर कई आवश्यक जानकारियों को दी। उन्होंने राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान सहियाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

इससे पूर्व कार्यक्रम के दौरान छोटा नागपुरी कला केंद्र कला दल के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई वही वर्ष 2022-23 में बेहतरीन कार्य करने वाले पतरातू प्रखंड की सहिया सविता देवी, आशा देवी, किरण देवी, हँसीबुन निशा, गोला प्रखंड की कविता देवी चंचला देवी, सविता देवी, रोगिया देवी, रूपा देवी, मांडू प्रखंड की रवीना खातून, गीतांजलि कच्चप, सारों देवी, सुमित्रा देवी, सलमा खातून रामगढ़ प्रखंड की सविता कुमारी, मंजू बाला देवी, रुकसाना खातूनज़ आशा देवी प्रतिमा देवी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय सहिया सम्मेलन के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ सविता वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, डीएमओ डॉ तूलिका रानी, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, एसएमपीओ विक्रम सोनी, डीपीएम श्री देवेंद्र श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रंजीत कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *