सेक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी: लोक सभा आम चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष व स्वच्छ संपन्न कराने के निमित प्रशिक्षण कोषांग, खूंटी द्वारा बिरसा काॅलेज, खूंटी परिसर में सेक्टर अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की समस्त कार्य शैली एवं दायित्वों से अवगत कराया गया। साथ ही प्रश्नोत्तर के माध्यम से उनके ज्ञान का टेस्ट लिया गया।
मौके पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए, खूंटी श्री आलोक शिकारी कच्छप ने सेक्टर अधिकारियों को कार्य एवं जिम्मेवारियों से अवगत कराते हुए कहा कि आपके अधीन कई मतदान केंद्र की जिम्मेवारी हो सकती है। सुरक्षित ईवीएम मशीन की सुरक्षा हेतु आपके साथ पुलिस बल के जवान रहेंगे। उन्होंने कहा कि निगरानी रखना होगा कि मतदान केंद्रों पर वोटिंग का कार्य समान्य अवस्था में हो रहा है या नहीं। डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान मतदान समाप्ति के बाद मतदान संबंधित सभी सामग्रियों एवं दस्तावजों को कलेक्शन सेंटर में जमा कराने का उत्तरदायित्व सेक्टर अधिकारियों का होता है।
उन्होंने कहा कि आप सभी को निर्वाचन की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी रखना आवश्यक है। उन्होंने तन एव मन से प्रशिक्षण के दौरान मतदान की सारी प्रक्रियाओं की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को सफलता के साथ संपन्न कराने में आपलोगों की भूमिका  महत्वपूर्ण होती है।
प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों को सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की सैद्धांतिक एव व्यवहारिक जानकारी दी गई। ईवीएम का हैंड आन कराया गया।   साथ ही चुनाव के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण, पैकेटिंग आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। पीपीटी के माध्यम से निर्वाचन की तमाम प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। माॅक पोल, सिलिंग और वास्तविक मतदान, मतदान समाप्ति के सिलिंग एवं पैकेटिंग से संबंधित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आईटीडीए एवं  प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी  परवेज  की देखरेख में   मास्टर ट्रेनर विष्णुनंद तिवारी, प्रदीप कुमार ओझा, देवेंद्र गोप, श्रवण बारला सहित अन्य द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *