जिला निर्वाची पदाधिकारी ने की प्रत्याशी एवम उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक

खूंटी:निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, लोकेश मिश्रा में मंगलवार को प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
इस दौरान बताया गया कि सभी प्रत्याशियों को मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है। सभी प्रत्याशी अपने इलेक्शन एजेंट प्रतिनियुक्ति करें, जिनके द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है। बूथ लेवल एजेंट की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही वैसे संबंधित रेट चार्ट उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके आधार पर प्रत्याशियों के व्यय गणना होगी।
इसके अतिरिक्त व्यय से संबंधित 2 मई, 6 मई एवं 10 मई को रजिस्टर का मिलान डीआरडीए सभागार में पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक किया जाएगा।
बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा प्रत्याशियों को आवश्यक प्रपत्रों के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि आगामी 1 मई को द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा।
लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विशिष्ट बिंदुओं पर जानकारी दी। जिले में 2 मई से 10 मई से इससे संबंधित प्रशिक्षण एवं सुविधा केंद्र के लिए बिरसा कॉलेज एवं लोयला इंटर कॉलेज के स्थलों को चयनित किया गया है, इसमें इलेक्शन एजेंट उपस्थित रहें।
साथ ही सर्विस वोटर एवं होम वोटिंग को लेकर जानकारी दी गई। पोस्टल बैलेट के द्वारा एवीएससी एवं वोटर्स पर्सन विथ डिसेबिलिटी वोटर के मतदान हेतु गठित प्रखण्डवार पोलिंग टीम के संबंध में बताया गया। उन्होंने बताया कि इन कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्था करते हुए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा, इसमें आपके इलेक्शन एजेंट उपस्थित रहकर कार्यों का अवलोकन करें। इसके अतिरिक्त सुविधा पोर्टल की जानकारी भी दी।
साथ ही बीएलओ द्वारा मतदाता सूचना पर्ची का वितरण किया जा रहा है है, इसमें सभी बूथ लेवल एजेंट उपस्थित रह सकते हैं।
सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सभी प्रयास किए गए हैं। साथ ही द्वारा सुरक्षा व्यवस्थाओं एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने को लेकर की गई तैयारी की जानकारी दी। साथ ही व्यय प्रेक्षक द्वारा व्यय संबंधित विषयों पर विभिन्न रेजिस्टरों की जानकारी दी।
साथ ही बताया गया कि सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक से समस्याओं संबंधित संपर्क किया जा सकता है।
इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक दोरजे चेरिंग नेगी,पुलिस प्रेक्षक, डॉ0 मनोज कुमार एवं व्यय प्रेक्षकएस. आर. नेदुमारन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *