सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत संशोधित लक्ष्य अनुरूप बच्चों को चिन्हित करने का निदेश

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर रंाची डॉ. शशि भूषण खलखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती श्वेता भारती, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संगीता शरण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉक्टर मनोज, सभी प्रखंड के एमओआईसी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वीबीडी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त द्वारा समाज कल्याण से संबंधित सभी योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रभागों की समीक्षा की गई। उन्होंने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत संशोधित लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कोई भी आर्हर्त्ताधारी लाभुक इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाए इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व्यक्तिगत् अभिरूचि के साथ कार्य निष्पादन करें, फिर से स्कूलों में जाकर बच्चों को चिन्हित कर और फॉर्म जेनरेट करें।
उपायुक्त ने जननी सुरक्षा योजना की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए प्रखण्ड लेखा प्रबंधक से 25 प्रतिशत से कम खर्च का कारण पूछा। सभी प्रखण्ड लेखा प्रबंधक को जिनकी राशि कम खर्च हुई हैं उन्हें 31 मार्च 2023 तक खर्च करने का निर्देश दिया। साथ ही योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले इस पर विशेष ध्यान देने को कहा। जननी सुरक्षा स्वास्थ्य कार्यक्रम मद की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने औसत से कम खर्च करने पर चान्हो, सोनाहातू, कांके, बुढ़मू, मांडर एवं बेड़ो के प्रदर्शन पर नाराजगी जतायी, उन्होंने 31 मार्च 2023 तक सुधार करने का निर्देश दिया। जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत कैशलेस सुविधा, मुफ्त वैक्सीन, दवा, जांच, खून की व्यवस्था, प्रसव के दौरान रेफर करने की स्थिति में मुफ्त सुविधा देने को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक व उचित दिशा निदेश दिये गये।
शिशु स्वास्थ्य खर्च की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कम खर्च पर निराशा जाहिर की। उन्हांेंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड लेखा प्रबंधक को खर्च की राशि को बढ़ाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को पोषण ट्रैकर ऐप पर प्रतिदिन की गतिविधियों को इन्द्राज करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने योजना अन्तर्गत लंबित करेक्शन क्यू को निष्पादित करते हुए लक्ष्यानुरूप उपलब्धि प्राप्त करने का निदेश दिया।
उपायुक्त द्वारा सहिया, स्वास्थ्य कर्मी, पारा मेडिकल कर्मी का वेतन/मानदेय का भुगतान समय पर करने का निदेश दिया गया। उपायुक्त द्वारा अनाबद्ध निधि का उपयोग करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने का निदेश दिया गया।
नेशनल हेल्थ प्रोग्राम टोबैको कंट्रोल, डाइबिटीज प्रोग्राम, एनएलईपी, आईडीएसपी अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी कार्यक्रम बेहतर एवं सुचारू रूप से चले यह सुनिश्चित करें।
साथ ही उपायुक्त ने टीबी मरीजों पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश जिला लेप्रोसी अधिकारी को दिया एवं योजनाबद्ध तरीके से राशि खर्च करने को कहा।
झारखंड राज्य पोषण मिशन अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पोषण टास्क फोर्स की बैठक करते हुए भी उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *