प्रशिक्षण चुनाव का रीढ़ माना जाता है: उपायुक्त

खूंटी: लोक सभा चुनाव के मद्येनजर गठित प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जिले के मास्टर ट्रेनरों, जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकरियों के लिए अलग-अलग जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद की समस्त प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही उन्हें कार्य और दायित्वों से अवगत कराया गया।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि प्रशिक्षण चुनाव की रीढ़ माना जाता है। आप सभी अपने कार्य में पारंगत होकर अन्य मतदान कर्मियों को कार्य निष्पादन में निपुण बनाएं। उन्होंने कहा कि लोक सभा निर्वाचन 2024 के कार्यों को सफलता के साथ निष्पादित करने हेतु सभी पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षित करने का दायित्व मास्टर ट्रेनरों का है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सीयू, बीयू एवं वीवीपैट के संयोजन एवं कार्यप्रणाली की व्यवहारिक जानकारी दी गई। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन के दौरान उपयोग किये जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों के संधारण, पैकेटिंग आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों को चुनाव की तमाम कार्य पद्धति से अवगत कराया गया।

इसके अलावा समाहरणालय के सभागार में जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकरियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कार्य और दायित्वों से अवगत कराते हुए उन्हें निर्वाचन संबंधित संपूर्ण कार्य पद्धति से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त, श्री श्याम नारायण राम, प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियाजना निदेशक, आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, प्रभारी वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मो परवेज द्वारा मास्टर ट्रेनरों को सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की बारीकियों को विस्तार से बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *