अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की हुई बैठक

रांची: अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के कार्यालय में रविवार को सत्यनारायण लकड़ा की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कुछ लोग अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के नाम का गलत उपयोग कर रहे हैं, जिनके विरोध में संगठन वैसे लोग पर कड़ी कानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी है। साथ हीं साथ इस संबंध में परिषद की अगली बैठक आगामी 5 मई को होना सुनिश्चित हुआ है। अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के महासचिव जादो उरांव ने कहा कि इस संगठन का गठन स्वर्गीय कार्तिक उरांव के द्वारा किया गया था, जिसका उद्देश्य आदिवासी समाज के कल्याणार्थ दूरदर्शी सोच, आदिवासी एकता को संगठित करने एवं आदिवासी संस्कृति के संरक्षण करने हेतु किया गया था और उनके मार्गदर्शन में परिषद लगातार आदिवासी समाज के कल्याण हेतु एवं समाज के ज्वलंत मुद्दों पर कार्य करते रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुंडा, विमल कच्छप, अजय लिंडा, घाना मुंडा, करमा तिग्गा, दीपक जयसवाल आदि लोग मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *