गांडेय से रासद ने ताहिर अंसारी को प्रत्याशी बनाया

रांची: राष्ट्रीय समानता दल ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी ताहिर अंसारी को बनाया है। मंगलवार को हरमू स्थित राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश मुख्यालय में मिलन समारोह सह प्रेस वार्ता में इस बात की घोषणा पार्टी प्रमुख कुमुद कुशवाहा ने की है।
उन्होंने कहा कि मो ताहिर अंसारी को गांडेय से टिकट दिया गया है। वहीं मो. इलियास को गिरिडीह से पार्टी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
रासद प्रदेश अध्यक्ष कुमुद कुशवाहा ने कहा कि दल गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मुखर होकर चुनाव लड़ रही है। भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों ने आज तक जाति और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ा है। ये कहते रहे कि भ्रष्टाचार मिटा देंगे, लेकिन कुछ नहीं किया। राष्ट्रीय समानता दल देश की पहली पार्टी है जो समानता और आर्थिक आजादी की बात करती है। मतदाताओं को प्रति माह 5 हजार मतदाता पेंशन देकर गरीबी की निचली रेखा तय की जाएगी। आज देश और राज्य में शिक्षा के स्तर काफी गिरावट आ गई है। जिस स्कूल में बच्चों को किताब-कॉपी लेकर जाना चाहिए वहां बच्चे कटोरा लेकर जा रहे हैं। शिक्षकों के स्कूल के 5 घंटे में तीन घंटा खिचड़ी बनाने और खिलाने में चला जाता है।
कहा कि देश में सभी मतदाताओं को 5 हजार रुपये मतदाता पेंशन मिलना चाहिए। जो सरकार मतदाताओं को पेंशन देने, भय, भूख और भ्रष्टाचार से छुटकारा दिला पाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें कुर्सी खाली करनी होगी।
वहीं आजसू नेता ताहिर अंसारी और भाजपा नेता मो. इलियास ने अपने समर्थकों के साथ रासद का दामन थामा। दल के प्रदेश अध्यक्ष कुमुद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र यादव ने दल में शामिल हुए नये सद्स्यों का माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *