शरद पवार ने एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान,बोले-कमेटी बनाकर नए अध्यक्ष पर हो फैसला

मुंबई : एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ देंगे। 82 साल के मराठा क्षत्रप शरद पवार ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया है, जब पिछले दिनों ही एनसीपी में फूट की खबरें सामने आई थीं और यह भी खबर आई थीं कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार एनसीपी के कई विधायकों के साथ भाजपा सरकार में शामिल हो सकते हैं।
शरद पवार ने कहा कि कई साल तक मुझे राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। इस उम्र में आकर ये पद नहीं रखना चाहता। मुझे लगता है कि और किसी को आगे आना चाहिए। पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि अब पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा? शरद पवार आखिरी बार 2022 में ही चार साल के लिए अध्यक्ष चुने गए थे।

24 साल से एनसीपी के अध्यक्ष हैं शरद पवार
शरद पवार ने कहा कि 1999 में एनसीपी के गठन के बाद से मुझे अध्यक्ष रहने का मौका मिला। आज इसे 24 साल हो गए हैं। पवार ने कहा कि 1 मई, 1960 से शुरू हुई यह सार्वजनिक जीवन की यात्रा पिछले 63 सालों से बेरोकटोक जारी है। इस दौरान मैंने महाराष्ट्र और देश में अलग-अलग भूमिकाओं में सेवा की है। पवार ने कहा कि मेरा राज्यसभा कार्यकाल तीन साल का बचा है। इस दौरान मैं कोई पद न लेते हुए महाराष्ट्र और देश से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करूंगा।
शरद पवार ने जैसे ही पद छोड़ने का ऐलान किया, कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और शरद पवार से पद न छोड़ने की अपील की। कार्यकर्ता शरद पवार से फैसला बदलने की अपील करते दिखे। इस दौरान पवार के कुछ समर्थक और कार्यकर्ता रोते हुए भी नजर आए।
शरद पवार ने कहा कि अब मुझे जो समय मिलेगा, उसे देखते हुए मैं अभी से इस काम पर ज्यादा ध्यान देने वाला हूं। मैं यह नहीं भूल सकता कि पिछले 6 दशकों में महाराष्ट्र और आप सभी ने मुझे मजबूत समर्थन और प्यार दिया है।
पवार ने कहा कि पार्टी जिस दिशा में जाना चाहती है, यह नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करने का समय है। उन्होंने कहा कि मैं सिफारिश कर रहा हूं कि अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए एनसीपी सदस्यों की एक समिति बनानी चाहिए।
चुनाव समिति में ये सदस्य रहें
पवार ने कहा कि चुनाव समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजीत पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र
आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फौजिया खान, धीरज शर्मा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की सोनिया दूहन शामिल रहें।
कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देख होगा फैसला : अजीत
उधर, शरद पवार के ऐलान के बाद अजित पवार ने कहा कि हम परिवार के लोग और पार्टी के नेता साथ में बैठेंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए फैसला किया जाएगा। पार्टी की बैठक में आपकी भावनाओं के तहत ही शरद पवार फैसला करेंगे, ये आश्वासन मैं आपको दे सकता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *