झामुमो द्वारा खेलगांव को हेलिकॉप्टर पार्किंग बनाने पर भाजपा पहुंची चुनाव आयोग

रांची: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुँच कर झामुमो द्वारा ख़ेलगांव मे हेलिकॉप्टर पार्किंग बनाने पर तीव्र विरोध करते हुए चुनाव आयोग पहुंची और मुख्य चुनाव पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल मे विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, न्यायिक मामले खा उप प्रमुख प्रकाश झा, अधिवक्ता शिव कुमार शर्मा शामिल थे।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की झामुमो द्वारा जो ख़ेलगाव को हेलिकॉप्टर पार्किंग बनाया गया है वह किसके आदेश पर बना है, अभी तक कितना बार हेलिकॉप्टर उड़ा और क्या क्या हेलिकॉप्टर से गया। हेलिकॉप्टर से भारी मात्रा मे चुनाव मे पैसा का भी आवागमन की संभावना है। झामुमो कितना पैसा पार्किंग का दे रही है किसको दे रही है ये सब जांच का विषय है।
ख़ेलगाव मे हेलिकॉप्टर पार्किंग रखने से झामुमो नेता बिना जांच चेक के सीधा उड़ान भर रहे है, ।वहाँ कोई सी आई एस एफ की प्रतिनियुक्ति नहीं है जो जाने वाले व्यक्ति की जांच करे।
पूरे प्रकरण मे कौन कौन पदाधिकारी इसमें शामिल हैं ये भी पता लगाना आवश्यक है।
फिलहाल मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच का आदेश दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *