भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात,प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक रोक लगाने की मांग

रांची: झारखंड प्रतियोगिता परीक्षा विधेयक विधानसभा में पारित होने के खिलाफ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। भाजपा विधायकों का दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन जाकर राज्यपाल से मिला और विधेयक में शामिल प्रावधानों से असहमति जताते हुए अवगत कराया। गुरुवार को बिल पर वोटिंग के दौरान बीजेपी विधायकों ने इसकी प्रति फाड़कर लहराया था। बीजेपी का आरोप है कि प्रतियोगिता परीक्षा में सुधार के बहाने हेमंत सोरेन सरकार छात्रों की आवाज दबाना चाहती है। बीजेपी ने खासतौर पर विधेयक में शामिल परीक्षा के बारे में भ्रामक सूचना फैलाने पर सजा के प्रावधान पर आपत्ति जताई है।
प्रतिनिधिमंडल में नेता विधायक दल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित सीपी सिंह, बिरंची नारायण,अनंत ओझा,नवीन जायसवाल,रामचंद्र चंद्रवंशी,रणधीर सिंह,नीरा यादव,जेपी पटेल,शशि भूषण मेहता,ढुल्लू महतो,नारायण दास,कोचे मुंडा,अपर्णा सेन गुप्ता,अमर कुमार बाउरी,राज सिन्हा,मनीष जायसवाल,किशुन कुमार दास,समरी लाल, अमित मंडल,आलोक चौरसिया,पुष्पा देवी,शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *