छऊ नृत्य सांस्कृतिक विरासत और परंपरा का द्योतक है : चन्द्रप्रकाश चौधरी

गोला प्रखण्ड क्षेत्र के हेमतपुर गांव में शिव उपासना का तीन दिवसीय मंडा पर्व सोमवार को सम्पन्न हो गया। शिव मंदिर परिसर में अहले सुबह दर्जनों शिव भक्तों ने गोमती नदी के पवित्र जल से स्नान कर दहकते अंगारों में चलकर “फूलखूँदी” के रूप में शिव भक्ति का अटूट परिचय दिया। इससे पूर्व रात्रि जागरण के तहत छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि मंडा पर्व झारखंड की संस्कृति की पहचान है एवं छऊ नृत्य इस क्षेत्र के प्रत्येक गावो में इस तरह का आयोजन सदियों से होता आया है। जिसके हमलोग शामिल होते आये है। छऊ नृत्य सांस्कृतिक विरासत एवं झारखंडी परम्परा का द्योतक है। छऊ नृत्य के दौरान बंगाल से आये कलाकारों ने रात भर भक्ति आधारित नृत्य प्रस्तुत किया। जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया एवं मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर सोसो कलां मुखिया नीता देवी, पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा, आजसू के वरिष्ठ नेता बिनु कुमार महतो, पंसस बलगोबिंद महतो, अंजनी कुमार,दिलीप महथा,जगेश्वर रजवार, अजय करमाली, जलेश्वर महतो, रवि महथा, कैलाश महथा,रवि बेदिया,प्रभुदास महथा, मंजीत कुमार, प्रभाकर , छतीस, आकाश , डब्लू,रंजन, विनय,कामेश्वर, अजय, रंजीत महथा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *