उलिहातू में समुचित विकास को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित: शशि रंजन

खूंटी: जिले उपायुक्त शशिरंजन ने कहा कि उलिहातू के विकास को लेकर उचित एक्शन प्लान तैयार किया गया है। उलिहातू में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, इरिगेशन, रूरल रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य क्षेत्रों में विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है। वे सोमवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, कृषि, मनरेगा, कल्याण, जल जीवन मिशन, आजीविका सहित विभिन्न विषयों पर प्रगतिशील कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पीएचसी में प्रस्तावित स्वास्थ्य सेवाओं में जनरल ओपीडी, आयुष क्लीनिक, प्रसवपूर्व देखभाल सेवाएँ, एनसीडी क्लिनिक, फार्मेसी, सिकल सेल परीक्षण, 24*7 आपातकाल एवं एंबुलेंस सेवा बहाल की जाएंगी।
वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कहा की मुख्य रूप से दो विद्यालय – पीएस कंट्रापीरी स्कूल और एमएस उलिहातु कन्या विद्यालय की आधारभूत संरचना को विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने शिक्षा को लेकर विशेष रूप से कार्य किए जाने की बात कही। बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उलिहातू के विद्यालयों का भी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। इनमें विशेष रूप से आधारभूत सरंचना का विकास, ICT, स्मार्ट क्लास, खेल कूद की व्यवस्था एवं पुस्तकालय की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी।
उलिहातु गांव के हर घर का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। विशेष रूप से, उलिहातू के एक गांव बर्गी में लगभग 70 घर हैं, जिसे हाल ही में सफलतापूर्वक बिजली ग्रिड से जोड़ा गया है।
उलिहातू गांव के प्रत्येक टोले में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन के लिए इसे निकटवर्ती स्वास्थ्य उप केंद्र भवन में संचालित किया जाना है। साथ ही आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा।
लगभग 30 की.मी रोड कनेक्टिविटी का एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इसके साथ ही सिंचाई की व्यवस्था को लेकर कार्य योजना के आधार पर कार्य किए जा रहे हैं। इनमें इंटेक वेल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वियर व अन्य संरचनाओं को विकसित करते हुए मल्टी विलेज स्कीम के साथ – साथ पेयजल और सिंचाई की परियोजनाएं क्रियान्वित किए जायेंगे।
चार मुहैया कराने के भी प्रयास किए गए हैं। इस उद्देश्य से 10 बेडेड थेलेसिमिया डे केयर सेंटर का संचालन किया जाना है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि विकास कार्यों को गति मिले एवं सुदूर क्षेत्रों में भी विकासशील प्रयासों से सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *