उपायुक्त द्वारा जिला स्तरीय स्कूल रूआर कार्यक्रम का शुभारंभ

खूंटी: आदर्श विद्यालय के सभागार में सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद उपाध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखण्ड प्रमुख, उप प्रमुख एवं जिले के सभी मुखिया की उपस्थिति में स्कूल रूआर 2023 कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त द्वारा स्कूल रूआर 2023 कार्यक्रम अन्तर्गत 05 से 18 आयुवर्ग के सभी बच्चों को विद्यालय पुनः लाने एवं उनकी उपस्थिति बनाये रखने के साथ-साथ बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिये सभी जनप्रतिनिधियों को आवयक सहयोग प्रदान करने को कहा गया। इस हेतु सभी वर्ग एवं स्तरों की भागीदारी आवयक है। स्कूल रूआर कार्यक्रम दिनांक 15.07.2023 तक संचालित किया जायेगा।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास हमारी प्राथमिकताओं में से एक है।* हम सभी के लिए शिक्षा एक अहम मानक है।
उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में बच्चों की शत – प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का उद्देश्य है। आगे उन्होंने बताया कि शिक्षण प्रणाली को बेहतर करते हुए विद्यालयों के आधारभूत संरचना को विकसित करने के साथ – साथ व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। इसमें प्रत्येक स्तर पर भागीदारी अहम है। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि के क्षेत्र में भी विकास किया जाना आवश्यक है। कृषि के क्षेत्र में उन्नत कृषि गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है। विद्यालयों में छात्र – छात्राओं के लिए विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया जाना है। इसमें उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों व प्रक्रियाओं के जानकारी उपलब्ध कराई जाय। बच्चे अपने भविष्य के उचित अवसर को तलाशने के साथ – साथ अपना कौशल विकास भी सुनिश्चित कर सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी अपने – अपने स्तर से शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ़ करने का प्रयास करें। साथ ही स्कूल रूआर कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय, शिक्षक के साथ – साथ सभी जनप्रतिनिधि भी अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करें।
इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का सकारात्मक सहयोग अन्य विभागों से भी प्राप्त किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, खूँटी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, खूँटी जिल शिक्षा अधीक्षक, खूँटी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, नलिनी रंजन सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, कुलदीप कुमार सोय, सुधा रानी, श्री विनय जासवाल एवं श्री सतीश कुमार मिश्रा सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, मो. आरिफ सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड एवं संकुल साधनसेवी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में गैर सरकारी संस्था सीनी टाटा ट्रस्ट, खूँटी एवं प्रतिज्ञा, कर्रा के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *