I.N.D.I.A गठबंधन का मणिपुर हिंसा के खिलाफ समाहरणालय में धरना

मणिपुर जलता रहा, आबरू लुटती रही भाजपा चुप रही,पीएम जनता को जबाब दें- सुभाष
रिपोर्टर सद्दाम अंसारी

कोडरमा। मणिपुर 3 महीने तक जलता रहा,माँ- बेटियों की आबरू लुटती रही,लेकिन देश में सत्ता रूढ़ भाजपा खामोश रही। देश विदेश में घंटो भाषण देने वाले मणिपुर पर खामोश रहे। मन की बात करने वाले पीएम मोदी मणिपुर के बहनों की पीड़ा को समझ नही पाए। देश भर में मणिपुर हिंसा को लेकर आक्रोश है। उक्त बातें राजद नेता सुभाष यादव ने धरना को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि देश मे तानाशाही रवैया नही चलेगा। भाजपा का इतिहास राम-रहीम के नाम पर लड़वाने की रही है, मणिपुर में डबल इंजन की सरकार में भी यही हुआ। मणिपुर में जातीय साम्प्रदायिक हिंसा हुई, मानवीय संवेदना मणिपुर के साथ है, लेकिन भाजपा ने जुबान नही खोली। पीएम ने 3 महीने बाद चुप्पी तोड़ी,लेकिन महज 39 सेकंड बोलकर खामोश हो गए। देश की जनता को मणिपुर हिंसा का जबाब पीएम मोदी को देना ही होगा। संसद मंदिर है, लेकिन मंदिर में भी पीएम बोल नही रहे। इंडियन नेशनल डेवलेपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस ( I.N.D.I.A.) के बैनर तले राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार (1 अगस्त) को समाहरणालय के समक्ष विपक्षी दलों ने धरना दिया। इसके पूर्व INDIA गठबंधन के घटक दलों ने तिलैया से बाइक रैली निकाली, जबकि कॉलटेक्ट मोड़ से जुलूस निकाला। जुलूस कोडरमा बाजार होते हुए समाहरणालय पहुंचकर धरना एवं सभा मे तब्दील हो गयी। अध्यक्षता जेएमएम अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने किया, जबकि संचालन राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान ने संयुक्त रूप से किया। धरना को विपक्षी दलों के अलावे कई सामाजिक संगठनों के नेताओ ने सभा को संबोधित किया। इनमे जिप सदस्य लक्ष्मण यादव, सीपीएम जिला सचिव असीम सरकार, रमेश प्रजापति,सीपीआई जिला मंत्री प्रकाश रजक,रविन्द्र शांडिल्य, दिवाकर तिवारी, सईद नसीम, फयाज कैसर,राजद प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव,जदयू जिलाध्यक्ष कृष्णा सिंह घटवार,जेएमएम जिला उपाध्यक्ष श्यामदेव यादव,भारत नौजवान सभा के उदय दृवेदी,माले नेता संदीप कुमार,आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दामोदर यादव, प्रेम पांडेय,अर्जुन यादव, महेश सिंह आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के एक हिस्से में आग लगी रही, रेप-बलात्कार होता रहा, लेकिन भाजपा वाले चुप्पी साध लिए। देश मे मणिपुर को अलग थलग कर दिया गया। मणिपुर हिंसा का वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पीएम मोदी समेत भाजपा मौन होकर मणिपुर हिंसा को देखते रहे।देश जबाब चाहती है। भाजपा और पीएम मोदी को जबाब देना चाहिए। देश की संसद में पीएम जबाब दे, यह देश चाहता है। मौके पर विनोद विश्वकर्मा, धीरज यादव, डीएसएसएम सचिव शम्भू पासवान,मनोज रजक, संजय दास, प्रदीप यादव, मो इकबाल अंसारी, अमरजीत कौर, सरफराज नवाज़, रामबच्चन यादव, मो नसीम,अशरफ अंसारी, परवेज खान,संतोष यादव, महेश सिंह, मो इस्लाम, अमित कुमार, उदय मंडल, छोटू यादव, महेश सिंह,कामेश्वर महतो, दीपक विश्वकर्मा,अशोक कुमार, एम चंद्रा, विश्वनाथ राय, शशांक शेखर सिंह, मो खलील, कामेश्वर भारती,नारायण वर्णवाल, संजय पांडे, महेश यादव, मो कुद्दुस, शमीम अंसारी समेत विपक्षी गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *