महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल है केंद्र की मोदी सरकार :सीपीआई

रांची : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति और महंगाई के खिलाफ सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांटाटोली चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। पुतला दहन से पहले सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव अजय सिंह और अंचल सचिव फरजाना फारूकी के नेतृत्व में जुलूस निकाला जोकांटा टोली चौक होते हुए मंगल टावर से टेंपो स्टैंड के पास पहुंचा और वहां पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया सभी कार्यकर्ता महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार हाय हाय और महंगाई बढ़ाने वाले सरकार इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई अपने चरम पर है। केंद्र की सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में सक्षम साबित हो रही है। जिस तरह से देश में लगातार गैस पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। उसे पूरे देश के गरीब मध्यम वर्गीय परिवार प्रभावित है ।गरीबों को 2 जून की रोटी के लाले पड़े हुए हैं। खाद्यान्न और तेल पदार्थों की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। सरसों तेल लगभग ₹200 लीटर हो चुका है। गरीबों की थाली से दाल छिन गया है और सरकार लगातार कॉर्पोरेट हित में फैसले ले रही है ।यह लगता ही नहीं कि केंद्र में जनता की सरकार है जो जनता के वोट से चुनकर आई है। केंद्र सरकार एक भी फैसले जनहित में ना लेकर कॉर्पोरेट हित में लगातार फैसले ले रही है और लगातार उद्योग घराने को सब्सिडी और और टैक्स में छूट प्रदान कर रही है और गरीबों पर लगातार महंगाई का बोझ डाल रही है। इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने तय किया है कि कि महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार लगातार आंदोलन जारी रहेगा और केंद्र सरकार से मांग की जाती है। डीजल पेट्रोल के दामों को जीएसटी के दायरे में लाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सकेगा। अंचल सती फरजाना फारुकी ने कहा कि कि महंगाई का सबसे ज्यादा असर हमारी रसोइयों में पड़ता है हम अपने परिवार को पौष्टिक हां नहीं दे पाते हैं मोदी की सरकार महंगाई के खिलाफ 2014 में आई थी परंतु परंतु सरकार आज महंगाई पर चर्चा करने के लिए भी तैयार नहीं है महंगाई श्याम और गरीब जनता त्रस्त है सरकार को महंगाई पर तुरंत काबू करने का काम करना चाहिए
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेहेना खातून, इशरत खातून, अगता पन्ना, शहजादी खातून, नूरी खातून, फिरदोसी अनवर, कशिश खातून, रुही परवीन, मनोज ठाकुर वीरेंद्र विश्वकर्मा राजेश यादव रवि पीटर अजहर भाई सहित कई लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *