राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर कांग्रेसियों ने किया याद

हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 118 वीं जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा शब्द का साक्षात रूप गांधी जी थे । रामराज्य का स्वप्न उन्होंने सम्मुख रखा । सभी भाषा, धर्म, पंथ, प्रांत भेदभाव भुलाकर एक हृदय हो भारत जननी का घोष किया । मृत्यु के बाद भी अपनी किर्ति के बल पर वे आज भी अमर हैं ।
छोटी मुर्ति पर महान कीर्ति इन शब्दों में जिनके 18 माह के प्रधानमंत्रित्व काल का वर्णन किया जाता है, वे लाल बहादुर शास्त्री 1965 के भारत-पाक युद्ध के कारण सदैव स्मरण में रहेंगे । गांधीजी की अनुयाई में से एंव लाल बहादुर आत्मसम्मान के रक्षार्थ जीवन अर्पन करने वाले एक महान देश भक्त रहे ।
मौके पर 20 सुत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष जवाहरलाल सिन्हा कार्यकारिणी के सदस्य शशिकांत ओझा, अदिब रिजवी, विरेन्द्र कुमार सिंह उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, बिनोद सिंह, मिथिलेश दुबे, लाल बिहारी सिंह, ओमप्रकाश झा, असगरी अंजूम, सुनिल सिंह राठौर, रविन्द्र प्रताप सिंह, मनोज नारायण भगत, तारिक रजा, सुनिल कुमार ओझा, सदरूल होदा, कजरू साव, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, मो. नौशाद, दिलीप कुमार रवि, राजू चौरसिया, अरूण कुमार सिंह, प्रदीप मंडल, विजय कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, विश्वास पासवान, कृष्णा कुमार यादव, राशिद खान, इजहार हुसैन, कृष्ण गोपाल मिश्रा, अनिल भूईंया, अभिनीत यादव आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *