नीरज वर्मा बने मां भवानी सेना के अध्यक्ष व अभिषेक झा होंगे कार्यकारी अध्यक्ष

रांची :मां भवानी सेना की बैठक रविवार को बिहार क्लब में हुई बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष नीरज वर्मा ने की और मंच संचालन सचित रंजन ने की. बैठक में वर्ष 2022 की दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में मां भवानी सेना के नए सत्र के लिए नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।
संरक्षक: डॉ अजीत सहाय,महेश चंद्रा, भरत काशी, राजीव रंजन प्रसाद,संजय गुप्ता,गौतम,राजन वर्मा, विजेता वर्मा।
संयोजक: श्री सोनू सिंह
अध्यक्ष: श्री नीरज वर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष: अभिषेक झा
महामंत्री: अभिषेक शुक्ला
कोषाध्यक्ष: सचित रंजन
वरीय उपाध्यक्ष: नितेश यादव, गुड्डू शुक्ला,पंचम सिंह,दीपक साहू,विनय यादव
उपाध्यक्ष: राहुल पांडे, मोहित पांडे,सोनू ओझा,लोकेश महतो

मंत्री: जगत मुरारी, विकास गुप्ता, अंकित शर्मा, रितिक, हर्ष, सनी, राहुल वर्मा, रोहित चौधरी।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पूजा के दौरान मां भवानी सेना के कार्यकर्ता पंडाल और जिले की में श्रद्धालुओं की मदद के लिए कार्य करेंगे। मौके पर मौजूद मां भवानी सेना के अध्यक्ष नीरज वर्मा ने कहा कि पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते गाइडलाइंस का पालन करते हुए मां भवानी सेना को विस्तृत रूप दे पाना मुश्किल था लेकिन इस साल मां भवानी सेना के 200 वोलेंटियर्स तन मन से रांची में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर मां भगवती के दर्शन करने आने वाले भक्तों को सेवा में तत्पर रहेगी। एवम रांची जिला के सभी पूजा पंडालों में सेवा देंगे और जिला प्रशासन की सहायता करेंगे। वही कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक झा ने कहा कि मां भवानी सेना के 200 वॉलिंटियर्स रांची के हर एक पूजा पंडाल मै मौजूद रहेंगे एवं रांची जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर पूरे रांची शहर में पूजा को शांति व्यवस्था एवं असामाजिक तत्व से निपटने में पुलिस प्रशासन की सहायता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *