सिल्ली विधानसभा में भारत जोड़ो यात्रा में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल

रांची: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।प्रथम चरण में शनिवार को सोनाहातु प्रखंड के हारिण पंचायत के बारेडीह गाँव से यात्रा प्रारंभ हुई जो भकुवाडीह होते हुए सोनाहातु प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहाँ पदयात्रा सभा के रुप में तब्दील हो गई। यात्रा के क्रम में शहीद बिरसा मुंडा और शहीद बुली महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। पदयात्रा को सम्बोधित करते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सह प्रभारी, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र डॉ. राकेश किरण महतो ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा के तहत कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर की यात्रा पर लगातार चल रहे हैं । इस यात्रा में लगातार जनसैलाब उमड़ रहा है एवं जनता का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। इस यात्रा के महान उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज सिल्ली विधानसभा के सोनहातू से यह यात्रा प्रारंभ हुई है जो सिल्ली विधानसभा के प्रत्येक पंचायत के हर गांव तक जाएगी । इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी यह बताना चाहती है कि देश की वर्तमान भाजपा सरकार जनता को बताना चाहती है कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को जाति- धर्म के नाम पर बांटकर सिर्फ शासन करना चाहती है लेकिन जनता से चुनाव पूर्व किये गए वादों को वे जुमला बना दे रहे हैं । सिल्ली विधानसभा की जनता भी भाजपा- आजसू पार्टी गठबंधन से त्रस्त है । चुनाव पूर्व किये गए एक भी वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं । आजसू पार्टी को भी बताना चाहिए कि झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकिन बरही से बहरागोड़ा तक मानवश्रृंखला बनाकर आन्दोलन करने वालों का वर्तमान समय में क्या स्टैंड है? कुल मिलाकर यही कहा जा सकता है कि जनता के समक्ष अब कांग्रेस पार्टी ही एक मात्र विकल्प है। 2024 में जनता भाजपा- आजसू पार्टी को जड़ से उखाड़ कर फेंक देगी ।

पदयात्रा के दौरान रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि आज सोनाहातु में आयोजित यह पदयात्रा मील का पत्थर साबित होगी । भारत जोड़ो यात्रा देश की राजनीति में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने जा रही है ।
आज के इस पदयात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ. राकेश किरण महतो, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सुरेश बैठा,मेरी तिर्की,सोनाहातु प्रखंड प्रमुख विक्टोरिया देवी, सोनाहातु प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजगुत महतो,राहे प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजकिशोर मुंडा, नागेंद्र नाथ गोस्वामी,अजय साहू, सिल्ली विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास रजक, नागेश्वर महतो, निशिकांत गोंझू, सिल्ली प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार महतो, राधामाधव सेठ,जगदीश महतो, प्रदीप गोस्वामी, त्रिलोचन महतो,मनोज महतो, ज्ञानचंद्र अहीर, मकुंद यादव, त्रिलोक महतो, परमेश्वर महतो, जीवन महतो, गुहीराम महतो सहित सैकड़ों नेता एवं कार्यकर्तागण शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *