श्रीरामायण पूजा समिति के तत्वाधान में भोजपुरी दोगोला चैता का आयोजन

Ranchi :चैत्र नवरात्र एवं हिंदू नव वर्ष के पवित्र अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच श्रीरामायण पूजा समिति के द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दोगोला चैता का आयोजन हटिया लटमा रोड हनुमान मंदिर मैदान में संपन्न हुआ .
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने बिहार गोपालगंज से आए प्रख्यात भोजपुरी ब्यास मधुवन यादव और औरंगाबाद (बिहार) से आए देवलाल पंडित ब्यास को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया !
दोनो ब्यास ने साज बाज मण्डली के साथ भोजपुरी और मगही में अपनी मधुर आवाजों से गाना प्रस्तुति कर पूरी बारी बारी से रात भर लोगो का मनोरंजन किया !
कार्यक्रम में रांची शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रोतागण उपस्थित रहे ! कार्यक्रम की शुरुआत रात्रि 9 बजे हुई और सुबह 6 बजे समाप्त हुआ, उसके उपरांत दोनो भोजपुरी गायकों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया !
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि भोजपुरी मगही मैथिली अंगिका समाज लोगो को सदैव जोड़ने का काम करता है,परंपराओं अनुसार सांस्कृतिक विरासत प्राचीन सभ्यता रही है,वैदिक पुराणों और रामायण,महाभारत काल से रंगमंच नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते आ रहा है !
चैत्र नवरात्र हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई चारो धर्मो के लिए अत्यंत ही पवित्र माना गया है, क्योंकि हिंदू मान्यता अनुसार हिंदू नव नव वर्ष(गुड़ी पड़वा) के रूप में मनाया जाता है,यह महीना धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पवित्र माना गया है क्योंकि चैत्र नवरात्र में साक्षात माता आदिशक्ति जगतजननी नवदुर्गा का व्रत रख कर आराधना किया जाता है !
विशेष तौर पर चैती छठ, झारखंड, उड़ीसा,छत्तीसगढ़,बंगाल सहित अन्य प्रदेशों में आदिवासी समाज का प्रकृति और संस्कृति का पर्व सरहुल,माहे रमज़ान और पुरषोत्तम भगवान व श्री रामनवमी को भव्य तरीके से धूमधाम से झांकियां निकाल कर एक दूसरे को बधाई एवं भाईचारे बनाए रखने का संदेश दिया जाता है !
राज्यवासियों को चैत्र नवरात्र,प्रकृति पर्व सरहुल,माहे रमज़ान की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
कार्यक्रम में श्रीरामायं समिति के झगरू यादव,रामकुमार यादव,सुरेश राय, विमल यादव,मोहन चौधरी,गौरीशंकर यादव,ओमप्रकाश यादव,बृजेंद्र यादव मुखिया,लोकेश तिवारी,कृष्णा यादव, मुरारी राय,सुरेंद्र सिंह,सिकंदर यादव, विद्याभूषण राय, प्रमोद सिंह,मुन्ना चौधरी,दीपक कुमार सहित कई राजद नेता मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *