खूंटी के ओंडरा गांव में पहलाम का जुलूस पूरे अकीदत के साथ निकाला गया

खूंटी : खूंटी में भंडारा पंचायत के ओंडरा गांव में पहलाम का जुलूस पूरे अकीदत के साथ ओंडरा मस्जिद के पास से निकलकर कर्बला में जाकर मोहर्रम की समापन हुआ। इस अवसर पर ओंडरा बस्ती के लोग और हुसैनियो का करतब देखते ही बन रहा था। एक से एक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए कर्बला की ओर बढ़ रहे थे। हालांकि खूंटी शहर में मोहर्रम 2022 का जुलूस इस बार नहीं निकाला गया। लेकिन सभी इमामबाड़ा में पारंपरिक तरीके से नियाज फातिहा का रस्म अदा किया गया । वहीं ग्रामीण इलाकों में मुहर्रम मनाया गया ।यह मोहर्रम हजरत इमाम हसन हुसैन की याद में मनाया जाता है जो पूरे भारत में पारंपरिक तरीके से मनाया जाता है। मौके पर थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद जुलूस में शामिल रहे एवं सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव सयूम अंसारी अंजुमन इस्लामिया के सदर शमशाद अंसारी, सचिव खालिद ,अहमद नौशाद, अंसारी महमूद अंसारी, इम्तियाज अंसारी, ओंडरा गाँव के वाहिद खान भोला खान कादर खान फैजान खान जमील राइन समीम रायन समीम अंसारी शहंशाह खान आदि लोग शामिल रहे साथ में जिला प्रशासन एवं आम जनता को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी खूंटी की ओर से 2022 मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *