रोपवे हादसे में फिर उजागर हुई राज्य सरकार की संदेनहीनता : संजय सेठ

रांची। देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में राज्य की झामुमो, कांग्रेस और राजद की सरकार की कार्यशैली पर रांची के सांसद संजय सेठ ने गहरी नाराजगी जताई है। सांसद ने राज्य सरकार को संवेदनहीन करार दिया है। इस बाबत एक बयान जारी कर सांसद श्री सेठ ने कहा कि घटना होने के बाद राज्य सरकार की जो कार्यशैली रही, वह बिल्कुल संवेदनहीन कार्यशैली है। कोई भी सरकार इतनी संवेदनहीन नहीं हो सकती है। राज्य सरकार में जो मंत्री हैं, उनके क्षेत्र में घटना हुई। उन्होंने तुरंत उक्त स्थल पर जाना जरूरी नहीं समझा। पर्यटन मंत्री भी 12-15 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंचते हैं।
यह कैसी सरकार है, जिसके नागरिक इतने-इतने घंटे तक रोपवे में फंसे रहे, जीवन की भीख मांग रहे हो, पल पल डर और दहशत में रह रहे हो। जिनके परिजन चिंतित हो, वह सरकार इतनी आराम से कैसे बैठ सकती है। इस सरकार ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को पार किया है।
सांसद श्री सेठ ने भारत सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा कि भारत सरकार ने इस मामले में जो सक्रियता दिखाई, वह बहुत ही प्रशंसनीय है। राहत कार्य के लिए आइटीबीपी के जवान, सेना के जवान, एनडीआरएफ की टीम, वायुसेना के हेलीकॉप्टर तक लगाए गए ताकि नागरिकों को सुरक्षित निकाला जा सके। यह कार्य और जल्दी हो सकता था, यदि राज्य सरकार सक्रिय रहती। उन्होंने कहा कि वहां के स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे जी ने यह प्रमाणित किया कि जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए। घटना के बाद से ही लगातार डेरा डालकर बैठे रहे और भारत सरकार के साथ समन्वय बनाते रहे। इसका परिणाम हुआ कि हमारे नागरिक सुरक्षित निकाले जा सके। इस घटना के बाद राहत कार्य में जुटे सभी जवानों के प्रति सांसद संजय सेठ ने अभिवादन करते हुए, उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *