गुरु पूर्णिमा पर आस्था की डुबकी, गंगा घाट पर भक्तों ने किया स्नान

पटनाः बिहार में गुरु पूर्णिमा को भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा घाट पर भक्तों ने स्नान किया। पूरे देश में आज गुरु पूर्णिमा मनाया जा रहा है। बिहार गायघाट, महावीर घाट, भद्रघाट, सीढ़ी घाट, नौजर घाट, खाजेकलां घाट, केशव राय घाट, मिरचाई गली घाट, श्री गुरु गोविंद सिंह घाट, किला घाट सहित अन्य घोटों में भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। कई भक्तों ने गंगा स्नान के बाद सत्यनारायण पूजा व अन्य धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया। लोदीकटरा स्थित नित्यानंद का कुआं मोहल्ला स्थित साईं मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर पूजा-अर्चना हुई। बेगमपुर स्थित दादाबाड़ी जैन मंदिर में जैन धर्मानुरागियों ने पूजा-अर्चना किया। नवकार महामंत्र के बाद इक्तीसा पाठ, मंगल आरती में जैन श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान चार्तुमास के महत्व पर प्रकाश डाला गया। बेगूसराय में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के दौरान हर-हर महादेव, जय मां गंगा के उद्घोषों से घाट गूंज उठा। गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने घाटों पर पूजा की उसके बाद पुरोहितों को दक्षिणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *