पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर उपायुक्त ने किया रवाना

साहिबगंज : शनिवार को साहिबगंज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त राम निवास ने एलईडी पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को पोषण से संबंधित आवश्यक जानकारियां देने साथ ही शिशु के लिए माँ के दूध की उपयोगिता, कुपोषण से बचाव के आवश्यक कदम, अनीमिया के लक्षण एवं इसका उपचार के विषय में लोगों को सही और ज़रूरी जानकारी मुहैय्या कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पोषण के पांच सूत्र की जानकारी अगर सभी माताओं को पता हो तो निश्चय ही हम जिले से कुपोषण को दूर करने में सफल हो सकेंगे। इसलिए सही पोषण देश रोशन तभी संभव है जब सबकी सहभागिता हो।
इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने बताया कि यह एलईडी प्रचार वाहन अगले पांच दिनों तक सभी 09 प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूमेगी और उक्त विषय के प्रति जागरूकता फैलाते हुए लोगों में पोषण के प्रति समझ विकसित करेगी।
इस प्रचार वाहन में विभिन्न विषयों पर विडियो के माध्यम से संदेश दिया जा रहा है जिससे लोग आसानी से जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सेविक एवं सहीया ने हरि सब्ज़ियों की उपयोगिता,फास्ट फूड के हानिकारक प्रभाव,फल का नियमित उपयोग,सही समय पर भोजन आदि के सकारात्मक प्रभाव जैसे स्लोगन का बैनर लेकर संदेश लोगों तक पहुंचाया।इस अवसर पर उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी,डीएस डॉ मोहन पासवान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड एवं अंचलाधिकारी, डीपीएम जे0एस0एल0पी0एस0,शिक्षा विभाग के एडीपीओ समेत अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *