गणादेश खासः जिला परिषद अध्‍यक्ष-उपाध्यक्ष लगाए जा रहे दांव पर दांव, लग रही है बोली

रांचीः झारखंड में राज्य सभा चुनाव इस साल बोहतर तरीके से गुजर गया। लेकिन झारखंड का इतिहास देखें तो खरीद फरोख्त का भी खेल हुआ। जिसमें कई लोग लपेटे में भी आए। वोट के बदले नोट से लेकर हॉर्ल ट्रेडिंग तक मामला छाया रहा। जिससे राज्य की छवि धूमिल भी हुई। अब जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर दांव पर दांव लगाया जा रहा है। मोल भाव का खेल जारी है। इस मोल भाव में बीजेपी, कांग्रेस, झामुमो, आजसू और राजद सभी के सभी शामिल हो गए हैं। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अपने पक्ष में करने के लिए साम दाम अर्थ दंड भेद सभी हथकंडे अफनाए जा रहे हैं। कहीं टूर का पैकेज दिया जा रहा है। तो कहीं मोल भाव, कहीं हाइप्रोफाइल डीनर सेट पर डीलिंग भी। खास बात तो यह है कि चुनाव गौर दलीय आधार पर हुआ। लेकिन रिजल्ट आने के बाद राजनीतिक दल जिला परिषदों पर अपना दबदबा कायम करना चाहती हैं। चतरा में चुनाव जीत कर आये 13 सदस्यों को बीजेपी ने आपने पाले में कर लिया है। उन्हें टूर का पैकेज भी दिया है। सत्ता के गलियारों में इसकी चर्चा भी तेज हो गई है। यह भी बात सामने आ रही है कि चतरा में राजद कोटे के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी जोर लगाई है। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में भाजपा की पहली पसंद निशा कुमारी हैं, जबकि राजद की पसंद हंटरगंज से निर्वाचित ममता कुमारी हैं।
पश्चिमी सिंहभूम में बीजेपी और झामुमो आमने-सामने हैं। यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए 14 जून को चुनाव होगा। झामुमो से अध्यक्ष पद के लिए हाटगम्हरिया की जिला परिषद सदस्य प्रमिला पिंगुवा और भाजपा से चाईबासा सदर की जिला परिषद सदस्य लालमुनी पुरती का नाम अभी तक सामने आया है। धनबाद में बीजेपी ओर से बहुमत के लिए ढुलू महतो ताकत लगा रहे हैं। झामुमो की कोशिश मासस, कांग्रेस एवं आजसू के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा जुटाने की है। पूर्वी सिंहभूम में 27 पद में 14 बीजेपी समर्थक उम्मीदवार जीते हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी से ही अध्यक्ष बनेगा। हजारीबाग में 18 मई को चुनाव होगा। गढ़वा में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन 14 जून को होगा। इसके लिए मुख्य रूप से सत्ताधारी झामुमो एवं विपक्षी दल भाजपा खेमेबंदी में जुटा है। बोकारो में जिला परिषद में भाजपा समर्थित उम्मीदवार सबसे अधिक हैं। उसके लगभग 14 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर आजसू समर्थित आठ उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। तीसरे नंबर पर झामुमो के पांच तथा कांग्रेस व निर्दलीय दो-दो उम्मीदवार चुनाव जीते हैं। यहां पर जोड़ घटाव का खेल जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *