खिजरी विधानसभा समन्वय समिति की हुई बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: खिजरी विधानसभा समन्वय समिति की बैठक सोमवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के लुपुगंटोली नामकुम स्थित आवास पर हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई गई । मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक केशव महतो कमलेश, समन्वय समिति के प्रभारी अनादि ब्रह्म, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश किरण महतो ने संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती एवं लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने को लेकर टिप्स दिए। बैठक में खिजरी विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस, जेएमएम , राजद, माले एवं अन्य गठबंधन पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दर्ज करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप रांची महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नीतू देवी, रांची जिला ग्रामीण महिला कांग्रेस मेरी तिर्की, सुन्दरी तिर्की, राजद के पदाधिकारी मुस्ताफा अंसारी, जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष बीरू साहू, मंटू लाला, विधायक प्रतिनिधि सतीश पांडा, प्रेमनाथ मुण्डा, राजेंद्र मुण्डा, रंजीत बड़ाईक, प्रखण्ड अध्यक्ष तुलसी खरवार, विजय टोप्पो, एतवा उरांव, रंजन यादव, प्रखण्ड महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता देवी, अनिता देवी, माधो कच्छप, जफर इमाम, रमेश उरांव, सुरेश साहू, अर्चना मिश्रा, दुतिनाथ महतो, जितेन्द्र महतो, सफीउल्हा अंसारी, मुमताज अंसारी, महादेव मुण्डा, सरस्वती देवी, सुनील उरांव, कल्याण लिण्डा एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *