भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव होने पर कांग्रेस, जेएमएम,राजद ने कसा तंज,कहा-आउटसोर्सिंग के भरोसे भाजपा

रांची: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी और सचेतक जेपी भाई पटेल को बनाया है। भाजपा के इस कदम पर विपक्ष ने तंज कसा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा का सब काम आउटसोर्सिंग के भरोसे हो रहा है। पार्टी के अंदर कई तेज तर्रार नेता होने के बाद भी दूसरे दल से आए नेता को विधायक दल का नेता बनाया गया है। इससे साफ प्रतीत होता है की भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि नए विधायक दल के नेता मेरे ही जिला बोकारो से आते हैं,उनको मैं शुभकामना देता हूं। लेकिन भाजपा झारखंड में कुछ भी कर ले,2024 में इनका बुरा हाल होने वाला है।
वहीं झामुमो ने कहा कि प्रदेश भाजपा में शीर्ष पर बैठे अधिकांश नेता दूसरे दल से आए हैं,पार्टी भी बाहर से आए नेताओं को अधिक सम्मान देती है। इससे पार्टी के अंदर के नेताओं में असंतोष की भावना पनप रही है।
वहीं राजद ने भाजपा दल बदलुओं और दूसरे दल से आए नेताओं के भरोसे चुनावी नैया पार होना चाहती है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि भाजपा को अपने पुराने नेताओं पर भरोसा और विश्वास नहीं है जिसके कारण दूसरे दल से आए नेताओं पर भरोसा और विश्वास किया है और पुराने भाजपा विधायकों पर भाजपा का भरोसा उठ चुका है बोरो प्लेयर ही भाजपा के बने खेवन हार। भाजपा का यही चाल चरित्र और नीति है जिसे झारखंड कि जनता समझ और जान चुकी है ।गाली देने वाले ही आज भाजपा के पसंदीदा नेता बन चुके है।
भाजपा के पास नेताओं कि किल्लत है इसलिए जेवीएम से भाजपा में शामिल नेता को प्रदेश अध्यक्ष,विधायक दल के नेता और जेएमएम से आए नेता को सचेतक बनाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *