राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वास्थ्य पत्रिका ‘आरोग्य संपदा’ विशेषांक का किया विमोचन

रांची: महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को आरोग्य भारती द्वारा भोपाल में आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ कार्यक्रम का उद्घाटन एवं मासिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य पत्रिका ‘आरोग्य सम्पदा’ के मई विशेषांक का विमोचन  किया। झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण प्रभाकर भी इस पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य हैं। आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव आदरणीय अशोक कुमार वार्ष्णेय जी के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित आदि ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति श्री कोविंद ने ‘एक राष्ट्र-एक स्वास्थ्य : वर्तमान समय की आवश्यकता’ विषय पर प्रबोधन किया। उन्होंने विगत दो दशकों में आरोग्य भारती द्वारा समग्र स्वास्थ्य संरक्षण के दृष्टिकोण से किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की और कहा कि आरोग्य भारती एवं अशोक वार्ष्णेय जी से उनका पुराना नाता रहा है। उन्होंने कहा कि आरोग्य भारती की सोच अत्यंत सरल एवं स्पष्ट है – प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य रहेगा तो उसका परिवार, समाज और अन्ततः राष्ट्र स्वस्थ होगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत सरकार सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें सभी वर्गों एवं संस्थाओं के सहयोग तथा भागीदारी की आवश्यकता है।
राष्ट्रपति महोदय ने कहा कि आरोग्य भारती सभी चिकित्सा पद्धतियों के लोगों को एक मंच पर लाकर जनसामान्य के बीच स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में बेहद सकारात्मक ढंग से कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *