अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षकों को कई वर्षों से नहीं मिल रहा अंतर वेतन का लाभ,पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने विभागीय सचिव को लिखा पत्र,जांच की मांग

खूंटी: जिले के अल्पसंख्यक प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों का वर्ष 2000 के बाद कुल 112911923 रुपए का निदेशालय से भुगतान नहीं होने से उनकी स्थिति दयनीय हो गई है।
इस मामले पर झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने भुगतान की मांग की है। इसके लिए उन्होंने विभागीय सचिव और उपायुक्त लोकेश मिश्रा को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा कि जिले के डीईओ सह डीएसई ने जानबूझ कर यह कारनामा किया है। तीन प्रखंड रनिया, तोरपा एवं कर्रा के शिक्षक- शिक्षिकाओं का भुगतान किया गया। शेष तीन प्रखंड खूंटी, मुरहू एवं अड़की के शिक्षक- शिक्षिकाओं का भुगतान नहीं किया गया। जबकि एक जिले में एक बिल के साथ ही भुगतान का प्रावधान है।
खूंटी जिले के सभी प्रखंड का विपत्र राशि लगभग 92700000 रुपए का विपत्र निकल चुका था। बावजूद इसके विपत्र को रिवर्स कराया गया। निदेशालय से भुगतान की राशि शिक्षक व सूची सहित भुगतान आदेश प्राप्त था। परंतु सूची में दिए गए शिक्षकों का भुगतान के अलावे वैसे शिक्षक को भी भुगतान किया गया जिनका सूची में नाम नहीं था।
यही नहीं 103 शिक्षक- शिक्षिकाओं प्राथमिक मध्य विद्यालय के वित्तीय वर्ष 2023 24 का माह मार्च 2023 से दिसंबर 2023 का भुगतान आवंटन राशि के बावजूद नहीं किया गया।
19 शिक्षक- शिक्षिकाओं का जिला शिक्षा अधीक्षक से अनुमोदित होने के बाद भी भुगतान आदेश निर्गत नहीं किया गया। जिसके कारण वह वेतन से वंचित रह गए। जिससे उनकी स्थिति खराब हो गई।
श्री मिश्रा ने कहा भुगतान के एवज में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा कुछ परसेंट की मांग की गई, जिसकी जांच होनी चाहिए। सेवानिवृत्त शिक्षक- शिक्षिकाओं के तीन प्रखंडों का यथा खुटी मुरहू अड़की का भुगतान नहीं किया गया। जबकि उनका सारा दस्तावेज सेवा पुस्तिका सहित जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में है। इस पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *