रांची नगर निगम विकास के कामों में खर्च करेगा 2707 करोड़, इस वित्तीय वर्ष में 152 करोड़ की वृद्धि

रांचीः रांची नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी ने 2707 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इस राशि से शहर का विकास किया जाएगा। बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा इमरजेंसी फायर सर्विस पर भी राशि का प्रावधान है। . इमरजेंसी फायर सर्विस पर 12 करोड़, स्वास्थ्य सेवा पर 30 करोड़ और शिक्षा सेवा पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। रांची नगर निगम ने अपनी आय में वृद्धि के लिए बांड से 200 करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है
कहां से आएगा पैसा
निगम ने बताया है कि टैक्स 104.14 करोड़, निगम की संपत्ति से किराया व शुल्क और उपयोगिता कर के तहत 94.91 करोड़, बिक्री व किराया से 2.98 करोड़, राजस्व अनुदान एवं अंशदान से 49.20 करोड़, बैंक व इन्वेस्टमेंट के तहत ब्याज से 4.96 करोड़, निबंधन शुल्क के तहत 6.06 करोड़ समेत अन्य मदों से 4.41 करोड़ रुपये आय अनुमानित की है.।
152 करोड़ रुपये की वृद्धि
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 में 2555 करोड़ का बजट पारित किया गया था. वहीं वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 152 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है.वित्तीय वर्ष 2022-23 में रांची नगर निगम ने अपने स्रोतों से 266.66 करोड़ रुपये का आय अनुमानित किया है. इसी प्रकार, अनुमानित आय के विरुद्ध 201.66 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। फॉगिंग मशीन क्रय करने के लिए 2.50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। अर्बन पुअर फंड के तहत 53.26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
नगर निगम का प्रयोरिटी में ये भी है प्रावधान
नगर निगम की प्रायोरिटी में वाटर सप्लाई, स्वच्छ भारत मिशन, सीवरेज एंड ड्रेनेज, सिटी बस, नाली की सफाई के लिए सक्शन मशीन की खरीदारी, अमृत योजना, आपदा प्रबंधन, वार्ड कार्यालय, फुटपाथ, यूरिनल, ट्रैफिक सिस्टम मेंटेनेन्स, डीप बोरिंग, ई-रिक्शा भी है। सीवरेज के साथ-साथ बारिश के पानी को बचाने का भी प्रावधान किया गया है.
नाली निर्माण पर 79.10 करोड़ होगा खर्च
नाली निर्माण पर 79.10 करोड़ खर्च किया जाएगा। पथ निर्माण पर 149.67 करोड़ और 15वें वित्त आयोग के तहत 105 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में वेंडिंग जोन के लिए 26.68 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 60 करोड़ और राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण, कौशल विकास, प्रशिक्षण कार्यक्रम और शहरी गरीबों को संगठित करने के लिए सामुदायिक संरचना के निर्माण पर 13.20 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *