फुटबॉल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को जिला एवं राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा: सुनील करमाली

कुंदरू कला में झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट मैं तीसरा दिन का खेल शुभारंभ हुआ

रजरप्पा।

रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरू कला पंचायत अंतर्गत माथा बगीचा में प्रत्येक वर्ष की भांति 2022 में शिक्षक दिवस के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का तीसरे दिन फुटबॉल टूर्नामेंट खेल का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रामगढ़ प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष सुनील करमाली एवं विशिष्ट अतिथि में बारलोंग मुखिया रेखा देवी शामिल हुए खेल मैदान में खेल प्रारंभ के पहले अतिथियों द्वारा दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया एवं फुटबॉल किक मारकर खेल का शुभारंभ किया इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है जरूरत है निखारने की जो फुटबॉल खेल में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे तथा उन्हें राज्य और जिला स्तर पर प्रदर्शन करने का अवसर मिल सकता है खेल मैं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को ऊंचाई तक जाने में कोई नहीं रोक सकता और मंजिल एक ना एक दिन निश्चित मिलेगा, और राज्य से लेकर देश स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान हो सकता है झारखंड में खेल की अपार संभावना है और वर्तमान सरकार खेल के प्रति पूरे प्रदेश में विकास के लिए कटिबद्ध है।उद्घाटन मैच में पहला राउंड का खेल में चेटर एवं बाघाकुदर के बीच खेला गया जबकि दूसरी राउंड के खेल में चकला एवं चेटर के बीच खेल का प्रदर्शन हुआ खेल के दौरान खेल में चकला की टीम सेमीफाइनल में पहुंची खेल के दौरान पहली मैच में पेनाल्टी शूट पर चकला की टीम ने एक बॉल से विजय हुआ। खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अमित कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया पूरे खेल का रेफरी उत्तम कुमार,संतोष महतो एवं वासुदेव महतो द्वारा संदीप रूप से किया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष इनायत अंसारी, सचिव खेमन महतो, इनायत अंसारी ,रामू महतो लालू प्रसाद सूरज महतो, कौशरअंसारी, लालदेव महतो, कालीचरण बेदिया, माहताब राही,त्रिभुवन कुमार, हीरालाल महतो, कमलेश बेदिया ,छोटेलाल महतो रंजीत करमाली डालचंद महतो सहित कई आयोजन समिति के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *