पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु समेत छह अन्य के घर में चला बुलडोजर

जमशेदपुर :धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के चोइरा गांव में एनएच 33 के लिए अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से बने पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु समेत छह अन्य के घर और होटल बुधवार को बुलडोजर चला कर तोड़ दिये गये। दो जेसीबी की मदद से दिन के 11 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अभियान चला। मौके पर दंडाधिकारी के रूप में राजीव कुमार मांझी, धालभूमगढ़ सीओ सदानंद महतो, अमीन शंभू महापात्र, एनएचएआइ प्रोजेक्ट डायरेक्टर कर्नल एएस कपूर, इंजीनियर घनश्याम कुमार, सुभाशीष साहू, एनएचएआइ के इंजीनियर राजीव कुमार, दिलीप बिल्डकॉन के हरीश तिवारी के अलावा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे। पूर्व में धालभूमगढ़ सीओ ने सभी को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। डॉ बलमुचु ने अतिक्रमित संरचना से एसबेस्टस, टीना हटा लिया था, लेकिन एंगल लगा था। डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु और बबलू बानरा : लोहे के एंगल पर शेड, एक पानी टंकी ,पहाड़ साव : टीना से बाउंड्री-57 गुणा 35 ,कृति भूषण महतो : ईंट का मकान, पानी टंकी, संतोष ओझा (मामा होटल) : पानी टंकी,कानू पंडित और शशिभूषण कैवर्त: ईंट का घर व शेड और मुमताज : झोपड़ीनुमा घर तोडा गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *