सरिता देवी व सिरु पंचायत मुखिया उम्मीदवार वीणा देवी ने कलश देकर महिलाओं को किया रवाना

दुलमी ।दुलमी प्रखंड के सिरु पंचायत स्थित प्रियातु गाँव में आयोजित वैदिक श्री श्री 108 विश्वकर्मा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई । पांच दिवसीय महायज्ञ के प्रथम दिन कलश यात्रा एवं शोभा यात्रा आयोजित की गई।
जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनीता चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो, जिला परिषद उम्मीदवार सरिता देवी, सिरु पंचायत मुखिया उम्मीदवार वीणा देवी, उपस्थित हुए।अतिथियों का स्वागत यज्ञ का पटा देकर किया गया।
कलश यात्रा विश्वकर्मा मंदिर यज्ञ मंडप से निकला गया जो पोटमदगा होते हुए भेड़ा नदी के घाट पर पहुंचे,जहां मुख्य आचार्य बालेश्वर पांडेय, शत्रुघ्न पांडेय, कोस्तव पांडेय, अनुप कुमार के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना किया गया ।और कलश में जल भरकर पुन: उसी रास्ते से होकर यज्ञ मंडप में कलश स्थापित किया गया।इस दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्द्भावना हो,विश्व का कल्याण हो,विश्वकर्मा भगवान की जय,जय माता दी आदि कई जय जय करे लगाए गए।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि भक्ति से शक्ति बढ़ती है।इस लिए लोगों को भक्ति करना चाहिए।वहीं ब्रह्म देव महतो ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है।अतिथियों ने पूजा,अर्चना कर लोगों जीव जंतुओं को कुशल होने की कामना किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष सहित यज्ञ समिति के अन्य सदस्यों, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर महतो,आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार,शिक्षक शीतल करमाली ,कारू राम मिस्त्री, सुजित कुमार महतो,सिरु पंचायत समिति उम्मीदवार सुनीता देवी, बबिता देवी,लक्ष्मी देवी, परी देवी, गुड़िया देवी, कलावती देवी,सी डी महतो, अर्जुन महतो, रामफल महतो, संजय कुमार महतो,पपेन्द्र करमाली, शिवचरण करमाली,गुड्डू करमाली,संजय करमाली,राजू करमाली, रामनंदन करमाली, विश्वनाथ करमाली, जितेंद्र करमाली,दुःखन करमाली सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *