चलंत लोक अदालत वैन सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

खूंटी: नालसा दिल्ली एवं झालसा के निर्देशन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में “चलंत लोक अदालत भान सह न्याय आपके द्वार वैन” के तहत  मुरहू ब्लॉक एवं कुदा पंचायत में विधिक सहायता एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित “सरकार आपके द्वार” कार्यकम में पहुँचें लाभुकों को संबोधित करते हुए डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि निःशुल्क न्याय वैसे लोगों के लिए है जिसका आमदनी (300000 / तीन लाख) से कम है, बच्चे हों, महिलाएँ हों, कैदी हों, और वैसे बच्चे जिनके माता-पिता नहीं हैं या दोनों में से कोई एक न हो वैसे बच्चों को भी निःशुल्क न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह न्याय रथ जिले के हरेक पंचायत तक पहुंच कर आप लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं का मौके तुरंत निष्पादन करेगी। इस वैन के साथ में खूँटी जिले के अधिवक्ता एवं पी०एल०वी सुदूर क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं ताकि कोई न्याय से वंचित न रहे। इसका अधिक से अधिक लाभ उठावें।
वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा), खूंटी एवं जिला बाल संरक्षण इकाई, खूंटी के संयुक्त तत्वाधान में रनिया प्रखंड के तांबा पंचायत में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर को विविध  कानूनी  जानकारी दी गई। शिविर में स्कूल की छात्राओं, ग्राम बाल संरक्षण समिति के सदस्यों, एवं ग्रामीणों के बीच बाल संरक्षण मुद्दों एवं कानूनी जानकारी दी गयी।
रनिया के बनई पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी द्वारा कानूनी जानकारी एवं बाल संरक्षण द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्सरशीप एवं फॉस्टर केयर योजना के बारे बिस्तृत् जानकारी दी गई।
कार्यक्रमों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, डालसा के पैनल एडवोकेट एवं हेल्प ए चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक उपस्थित थेडालसा के एल०ए०डी०सी चीफ श्री राजीव कमल, डालसा के पी०एल०वी अंजू कच्छप, लक्ष्मी कुमारी, शांत्ति नाग, जॉर्ज कान्सटेंट, हलधर कुमार एवं ग्रमीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *