करमाली आदिवासी ओद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति लारी ने की बैठक

रजरप्पा :करमाली आदिवासी ओद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति लारी पसरा टोला ने मंगलवार को एक बैठक की। बैठक कि अध्यक्षता गौतम करमाली ने किया।बैठक में गौतम करमाली ने कहा की सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत आरटीआई के एक जवाब में जन सूचना पदाधिकारी सह जिला योजना पदाधिकारी विजय कुमार बैक रामगढ़ ने प्रेषित पत्र के माध्यम से यह स्पष्ट किया ह कीै चालू वित्तीय वर्ष 2019 से 2020 के लिए विभाग से जिला अनावध निधि के अंतर्गत आवंटन प्राप्त नहीं है आवंटन प्राप्त होने पर जिला योजना समिति रामगढ़ के अनुमोदन के पश्चात ही कारीगर प्रमुख गौतम करमाली के द्वारा दिए गए 9 जनवरी 2019 के आवेदन पत्र पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी अभी मार्च 2020 का महीना चल रहा है कारीगरों की मांगों पर विचार किया जाएगा या नहीं इस संबंध में डीसी जिला रामगढ़ एवं झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है जबकि गांव के कारीगर अपना हक व सुविधा पाने का प्रयास 2009 से 2010 से ही लगातार करते आ रहे हैं ऐसे में सिल्वर ज्वेलरी क्लस्टर ग्राम सुकरीगढ़ा के निर्माण कार्य अविलंब पूरा करने के संबंध में डीसी रामगढ़ के द्वारा दिए गए निर्देश पर गौर फरमाते हुए लारी कला के हुनरमंद कारीगर भी डीसी रामगढ़ से फंड फैसिलिटी पाने की उम्मीद कर सकते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के साथ 17 मार्च 2021 को दिए गए आवेदन के साथ साथ हाल ही में 5 फरवरी 2022 को दिए गए रिमाइंडर पर की गई कार्रवाई की एक रिपोर्ट यथासंभव मिल जाने के बाद एनआईएफटी हटिया रांची से ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले अल्लारी के 20 युवा करमाली आदिवासी कारीगर अपना काम धंधा छोड़कर झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं रामगढ़ जिला की उपायुक्त महोदय माध्वी मिश्रा से मिलने उनका कार्यालय पहुंचेंगे और जानेंगे कि क्या ग्राम लारी कला के हुनरमंद कारीगरों को फंड फैसिलिटी उपलब्ध कराकर कारीगरों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में अपना योगदान या सहयोग देना चाहते हैं अथवा यह भी सवाल उठाते हुए मैं ध्यान दिलाना चाहता हूं क्या फंड फैसिलिटी के अभाव में ग्राम लाल कला के कारीगर अपने बाप दादा गिरी को छोड़कर लेबर का काम करेंगे यही सवाल सूचना और कारीगरों की परेशानियां तमाम माध्यम से सार्वजनिक कर ध्यान दिलाना चाहते हैं।हमारी यही आशा है कि सरकार हमारी और ध्यान देंगे।मौके पर विनोद करमाली ,राजेंद्र करमाली ,राधा करमाली, कैलाश,तेजपाल करमाली ,मदन करमाली ,राजू करमाली, खर्च लाल करमाली ,आनंद करमाली ,दीपक करमाली, रंजीत करमाली, घनश्याम करमाली ,रूपेश करमाली ,बाबूलाल करमाली ,बहाली करमाली ,प्रेम देवकर माली, महेंद्र करमाली ,संजय करमाली, मनोज करमाली, त्रिवेणी करमाली ,विजय करमाली, दीपू करमाली सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *