तेज प्रताप ने फिर कहा-हमारी ताकत भी शास्त्री देख लेंगे, मेरी पूरी सेना तैयार

पटना : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री 12 मई को पटना आ रहे हैं। इसके पहले बिहार में राजनीति गरमा गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के पटना कार्यक्रम पर बुधवार को एक बार फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि DSS का गठन तो बहुत शुरू में ही मैंने किया है। यह RSS के लिए बनाया था। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई भाई। हमारी ताकत भी शास्त्री देख लेंगे। मेरी पूरी सेना तैयार है। वे लोग भूल रहे हैं कि बिहार में किसकी सरकार है।
इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष और विपक्ष में नेता उतर आए हैं। जहां राजद नेता विरोध कर रहे हैं तो भाजपा नेता समर्थन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।
दरअसल, विवाद की शुरुआत तेज प्रताप यादव बयान से हुई। फिर उन्होंने 30 अप्रैल को अपने संगठन DSS (धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ) को ट्रेनिंग देते हुए की फोटो शेयर की ओर मैसेज लिखा-धर्म को टुकड़ों में बांटने वालों को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में हैं भाई-भाई…।
अपने इस पोस्ट के बाद तेजप्रताप जमकर ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की भीड़ वाली फोटो डालकर लिखा- महाराज जी की भीड़ देख लीजिए और फिर अपनी तैयारी, रउआ हरे इही भीड़वा में खोई जाई और पतौ ना लागी। जय हो महाराज जी।एक और यूजर ने लिखा है तेजू भइया मुझे तो आप पॉलिटिशियन कम कॉमिडियन ज्यादा लगते हैं।
वहीं, समर्थकों ने कहा है कि बाबा को रोकने का दम है तो रोक कर दिखाएं।
बता दें कि इसके पहले तेज प्रताप ने कहा था-अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़वाने के लिए आएंगे तो हम पटना एयरपोर्ट पर उनका घेराव करेंगे। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई तो मैं उनका स्वागत करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *