बिरसा जिला लाइब्रेरी छात्र – छात्राओं के लिए मददगार हो रहा है साबित

खूंटी: जिले में संचालित अनुमंडल एवं बिरसा जिला लाइब्रेरी छात्र – छात्राओं के लिए मददगार साबित हो रहा है। इस माध्यम से उन्हें सुगम रूप में पठन पाठन व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता मिल रही है।
बिरसा जिला पुस्तकालय भवन में आधुनिक संसाधनों की उपलब्धता के साथ 200 विद्यार्थियों के एक साथ बैठने के लिए कुर्सी, टेबल उपल्ब्ध कराए गए हैं। विभिन्न प्रतियागिता परीक्षा यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे, सचिवालय, शिक्षक, इंडियन आर्मी, दरोगा, सिपाही आदि विभिन्न प्रसिद्ध जानकारों व बुद्धिजीवी के जीवनी एवं बाल कहानियां के लगभग 4500 पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी हैं। 24 घंटा सोलर आधारित निर्बाध बिजली व्यवस्था, भवन की रक्षा के लिए तड़ित चालक, महिला तथा पुरूष के अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी हैं। शुद्ध पेय जल, सीमेंट बेंच एवं पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध निमित्ता संस्था द्वारा कराई गई हैं।
सप्ताह के सातों दिन प्रात: 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक खुली रहती हैं। पुस्तकालय एवं विद्यार्थियों की देख-रेख के लिए कर्मचारियों की नियुक्ती की गई हैं।

डिजिटल लाइब्रेरी के संचालन को लेकर की जा रही हैं आवश्यक व्यवस्था
डिजिटल लाइब्रेरी के लिए जल्द वाई-फाई आधारित कम्प्युटर की प्रबंध की जाएगी। पुस्तकालय में आ रहे विद्यार्थियों की सहायता के लिए हर संभव जिला प्रशासन तत्पर हैं। साथ ही संसाधनों की व्यवस्था भी की जाएगी।

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए बना मददगार

परीक्षा की तैयारी करने छात्र – छात्राएं बिरसा मुंडा जिला पुस्तकालय आते हैं। इस पुस्तकालय में पढ़ने-लिखने वाले दर्जनों विद्यार्थियों अपने मेहनत के बल से जेएसएससी, एसएससी, रेलवे ,बैंक सेक्टर, पोस्टऑफिस, सेना, दरोगा आदि प्रतियोगिता परीक्षा पास कर रहें हैं और देश एवं राज्य के विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठान संस्थाओं में सेवा दे रहें हैं।

अनुमंडल बिरसा लाइब्रेरी

जिले में संचालित अनुमंडल बिरसा लाइब्रेरी में प्रतिदिन 30 की संख्या में छात्र – छात्राएं आते हैं। यहां वाई फाई की सुविधा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुस्तकालय में कर्मचारी व लाइब्रेरियन की प्रतिनियुति की गई है। साथ ही प्रत्येक शनिवार को काउंसलिंग गतिविधियां आयोजित किए जाते हैं। इसमें विद्यार्थियों के लिए भविष्य के लिए उचित अवसर एवं पठन पाठन से संबंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *