हो जाएं उड़ान भरने को तैयार, देवघर एयरपोर्ट को मिला डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन क लाइसेंस

देवघर. देवघर एयरपोर्ट से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी। देवघर एयरपोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस मिल गया है. जानकारी के अनुसार देवघर एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तारीखों की घोषणा हो सकती है. वहीं रात्रि विमान सेवा और इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने की अनुमति आने वाले दिनों में बढ़ते संसाधनों और व्यवस्थाओं के बाद दी जाएगी. इसलिए फिलहाल देवघर एयरपोर्ट से घरेलू विमान सेवा ही शुरू की जाएगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी के देवघर यूनिट ने मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन को सभी तैयारियों की रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है। देवघर एयरपोर्ट पर फिलहाल एयरबस 320-321 फ्लाइट लैंड कर सकती है. देवघर एयरपोर्ट से दो एयरलाइंस कंपनियों स्पाइसजेट व इंडिगो को हवाई सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन से हरी झंडी मिल चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *