महावीर जयंती पर जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ ने शोभायात्रा का किया आयोजन

रांची :जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक संघ द्वारा महावीर जयंती के उपलक्ष्य में डोरंडा जैन मंदिर से प्रातः कालीन 8:30 बजे महावीर जयंती शोभायात्रा निकाली गई जिसमें में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे भी शामिल हुए एवं जैन समाज धर्मावलंबियों को महावीर जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जैन श्वेतांबर द्वारा डोरंडा में निकाले गए शोभायात्रा में भजन एवं आज क्या है-महावीर जयंती है,अहिंसा दिवस है,आज क्या है महावीर जन्म कल्याणक दिवस है,महावीर का संदेश जिओ और जीने दो,एक दो तीन चार जैन धर्म की जयजयकार इत्यादि नारे लगाते हुए तुलसी चौक, मिस्कोट मैदान,हाईकोर्ट होते हुए पुनः वापस जैन मंदिर पहुंचा। डोरंडा तुलसी चौक पर विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा जैन समाज के लोगों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी आलोक कुमार दूबे,रामनवमी श्रृंगार समिति के श्री राधे श्याम विजय, रामलाल विजय,सुरेश विजय, संजीव विजय, अनिल विजय अनूप विजय,राम भरत मिलाप समिति डोरंडा के अध्यक्ष रोहित शारदा ने स्वागत किया एवं महिलाओं,पुरुषो, बच्चों को शीतल पेयजल मुहैया कराया। शोभायात्रा में शामिल होकर कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा महावीर जी ने हमें संदेश दिया था कि अहिंसा ही सबसे बड़ा धर्म है, किसी के अस्तित्व को मिटाने की अपेक्षा उसे शांति से जीने दिया जाना चाहिए।
शोभायात्रा जुलूस में जैन समाज के संपत लाल रामपुरिया,घेवर चन्द्र नाटा,धर्मचंद भंसाली,सुरेश बोथरा,बलबीर जैन,राजकुमार रामपुरिया, विनय नहाटा,सुभाष बोथरा,शिवचरण विजय,विमल जी कसानीघण सहित सैंकड़ों महिलाएं भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *