सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में छात्राओं को मिला नि:शुल्क साइकिल योजना का लाभ

खूंटी: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कर्रा प्रखंड के घुनसुली पंचायत परिसर में लगे शिविर में छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ मिला। साइकिल वितरण योजना के तहत छात्राओं को 4500-4500 रूपये का चेक पाकर छात्राओं में काफी उत्साह था। विद्यालय में अध्ययन कर रही इन छात्राओं ने बताया कि नि: शुल्क साइकिल वितरण योजना के लाभ से अब उन्हें स्कूल जाने में काफी सहूलियत होगी।

छात्रा खुशबू कुमारी ने झारखंड सरकार एवं स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयास से उन्हें इस योजना का लाभ उनके घर तक मिल रहा है।

आज जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत स्तर एवं नगर पंचायत क्षेत्र में शिविर लगाए गए हैं। आमजनों को योजनाओं की समुचित जानकारी दी जा रही है। साथ ही स्टॉल के माध्यम से योजनाओं का लाभ भी मिल रहा है।

कर्रा प्रखंड के घुनसुली पंचायत स्तरीय शिविर में जिला परिषद् उपाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड प्रमुख, मुखिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 12 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, 120 लाभुकों को सोना सोबरन धोती साड़ी योजना का लाभ, 19 लाभुकों को कम्बल वितरण, १ छात्र-छात्राओ को साईकल खरीद‌ने हेतु राशि दी गई, 6 किशोरियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण, एक आंगनबाडी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई, JSLPS के 8 दीदियों को ID कार्ड वितरण, श्रम विभाग के द्वारा BOC कार्ड वितरण, कृषि विभाग एक के द्वारा 14 लाभुकों को गेहूँ वितरण, 2 लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरण तथा वन विभाग के द्वारा 300 पौधा वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभागों के द्वारा 827 आवेदन प्राप्त किये गये, 493 लोगों को परिसम्पतियों/लाभ का वितरण तथा 117 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *