नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

खूंटी: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के तत्वावधान में सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में संचालित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान क्षेेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है और लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-नृत्य के माध्यम से ग्रामीणों को अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजनाओं से लाभ लेने के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
नुक्कड नाटक का मंचन कर कलाकारों द्वारा आमजनों को जानकारी दी जा रही है कि पेंशन के लाभ हेतु बीपीएल परिवार के सदस्य होने के अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। राशन कार्ड की बाध्यता भी खत्म कर दी गई है। बताया जा रहा है कि कच्चे आवास में रहने वाले ग्रामीणों को पक्का आवास उपलब्ध कराने हेतु झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना शुरू की गयी है। लोगों को जानकारी दी जा रही है कि गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख ऋण पर कोई मार्जिन मनी नहीं देना है। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *