हाथ से निकल सकता है टीवीएनएल को आबंटित कोल ब्लॉक, टीवीएनएल की 148.50 करोड़ की बैंक गारंटी सीज

कोयला मंत्रालय ने टीवीएनएल समेत चार कंपनियों को भेजा नोटिस

रांचीः टीवीएनएल (तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड) के लिए आबंटित कोल ब्लॉक हाथ से निकल सकता है। केंद्रीय कोल मंत्रालय ने टीवीएनएल) समेत चार कंपनियों को नोटिस भेजा है। इसकी वजह आबंटित कोल ब्लॉक से उत्पादन नहीं होना बताया जा रहा है। टीवीएनएल को पावर प्लांट के लिए ने राजबार ई और डी कोल ब्लाक आबंटित किया गया है। इसके अलावा टॉपवर्थ ऊर्जा एंड मेटल्स को मार्की मंगली-1, अल्ट्राटेक सीमेंट्स को विचारपुर और एनटीपीसी को तलाइपाली से उत्पादन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है। बताते चलें कि टीवीएनएल के पावर प्लांट के विस्तारीकरण की स्वीकृति तीन साल पहले ही मिल चुकी थी। लेकिन पावर प्लांट के लिए आबंटित कोल ब्लॉक से आठ साल बाद भी उत्पादन नहीं किया गया। . कोयला मंत्रालय की स्क्रूटनी कमेटी की 17वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया. स्क्रूटनी कमेटी ने यह फैसला लिया कि बार-बार इन चारों कंपनियों को शोकॉज जारी करने पर जवाब नहीं दिये जाने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. अब इन आवंटियों को जुर्माने की सजा से लेकर इनके बैंक गारंटी जब्त करने की कार्रवाई भी मंत्रालय की ओर से शुरू की जायेगी. टीवीएनएल को 2015 में कोल ब्लॉक आवंटित किया गया था. लेकिन आठ साल के बाद टीवीएनएल की तरफ से कोल उत्पादन शुरू नहीं किया जा सका. कोयला मंत्रालय की शर्तों को पूरा नहीं किए जाने की सूरत में अब कोयला मंत्रालय ने टीवीएनएल की 148.50 करोड़ की बैंक गारंटी सीज कर ली है. कोयला मंत्रालय के ने कोल ब्लॉक को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अगर टीवीएनएल को कोल ब्लॉक पूरी तरह सील हो गया, तो 360 मेगावाट बिजली के उत्पादन में ग्रहण लग सकता है.
वहीं कोयला मंत्रालय ने कंपनियों को आबंटित 16 कोल ब्लॉक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनटीपीसी, जिंदल साउथ वेस्ट स्टील लिमिटेड, तिरुमाला इंडस्ट्रीज लिमिटेड, दामोदर घाटी निगम, वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कारपोरेशन, टॉपवर्थ ऊर्जा, बीएस इस्पात लिमिटेड, इंद्रजीत पावर प्राइवेट लिमिटेड, बिड़ला कार्प लिमिटेड, सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड, कर्नाटका पावर कारपोरेशन लिमिटेड, पावर प्लस ट्रेडर्स, वेदांता लिमिटेड, नाल्को और इएमआइएल माइंस शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *