शहरी क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का डीएम ने दिया निर्देश

अनूप कुमार सिंह
पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक द्वारा सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वे शुक्रवार को लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम अन्तर्गत छः नगर अंचलों सहित नगर परिषद दानापुर निजामत, नगर परिषद खगौल, नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं सभी नगर क्षेत्रों में मतदाताओं को वोट देने हेतु मोटिवेट किया जाए। उन्हें उनके मताधिकार का महत्व बताते हुए मत डालने के लिए जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 30-पटना साहिब संसदीय क्षेत्र मुख्यतः शहरी तथा 31-पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र अर्द्ध-शहरी एवं ग्रामीण एरिया है। लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में केवल 45.67 प्रतिशत वोटिंग हुआ था जो उस समय बिहार में सबसे कम था। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में वोटिंग का प्रतिशत 55.93 था। लोकसभा आम निर्वाचन, 2019 में पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में अवस्थित दीघा, बाॅकीपुर तथा कुम्हरार विधान सभा क्षेत्रों में 40 प्रतिशत से भी कम वोटिंग हुआ था। फलस्वरूप पटना जिला का वीटीआर 51 प्रतिशत ही था। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्थिति में आमूल-चूल परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। मतदाताओं के बीच नियमित तौर पर जागरूकता अभियान चलाएं। सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी हरसंभव माध्यम का प्रयोग करते हुए लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना नगर निगम एवं अन्य नगर निकायों के पास मतदाता जागरूकता हेतु पर्याप्त संसाधन उपलब्ध है। उन्होंने नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को निदेश दिया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए पटना नगर निगम की तरफ से निम्नलिखित अभियान का आयोजन किया जाए।

1. पटना नगर निगम में क्रियाशील 105 ओपेन टीपर, 375 क्लोज टीपर तथा 332 ई-कार्ट डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाले वाहनों कुल लगभग 1,000 वाहनों में चुनाव से संबंधित जिंगल के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार करें।
2. सफाई निरीक्षक, सफाई पर्यवेक्षक एवं अन्य निगम कर्मियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चुनाव से संबंधित डोर-टू-डोर आईईसी ऐक्टिविटि (सूचना, शिक्षा एवं संचार गतिविधियों) के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
3. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत कार्यरत सीआरपी (कम्युनिटि रिसोर्स पर्सन) तथा स्वयं सहायता समूहों आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
4. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी मॉल, बाजार, हाट, चैक-चैराहा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर बैनर, फ्लेक्स, नारा, सेल्फी प्वायंट, रंगोली तथा अन्य माध्यमों से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करें तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
5. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण चैराहों पर अधिष्ठापित 51 पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाएं।
6. पटना नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा महत्वपूर्ण स्थलों पर अधिष्ठापित 15 वैरियेबल मैसेज डिस्प्ले के द्वारा मतदान प्रतिशत में वृद्वि हेतु मतदाताओं को जागरूक करने से संबंधित वीडियो तथा क्रिएटिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि पटना में बैंकों का कुल 1,547 एटीएम तथा 953 शाखाएं हैं। इनके माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सभी बैंकों के जिला समन्वयकों तथा प्रबंधकों के माध्यम से आईईसी सामग्रियों का प्रदर्शन करते हुए वृहत स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।
*जिलाधिकारी ने कहा कि पटना सर्वाधिक साक्षरता दर वाले जिलों में शामिल है। अतः आप सभी से आशा की जाती है कि पटना का मतदान प्रतिशत भी बेहतर हो इसके लिए अपना योगदान दें।*
 
जिलाधिकारी  शीर्षत कपिल अशोक ने अंतर्विभागीय समन्वय के साथ-साथ सभी स्टेकहोल्डर्स यथा नागरिक समाज, संस्थाओं, मीडिया, विभिन्न एजेंसियों, संगठनों एवं समूहों का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निदेशों के अनुरूप मतदाताओं के बीच निर्वाचन प्रक्रिया विशेषकर निर्वाचक सूची में नाम होने एवं मतदान करने के संबंध में जानकारी प्रदान करने तथा उन्हें संविधान द्वारा प्रदत्त सार्वभौम वयस्क मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक करने का कार्य *वृहत स्तर पर एवं तेजी* से किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि *सभी मतदाताओं केा सुसूचित (इन्फॉर्म्ड), नैतिक (एथिकल) एवं प्रलोभन-मुक्त (इन्ड्यूसमेंट-फ्री) मतदान* के लिए अभिप्रेरित करने हेतु सघन अभियान चलाया जाए।
डीएम ने कहा कि *स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण* वातावरण में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुसार सभी तैयारी तेजी से चल रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। दिव्यांग मतदाताओं, महिलाओं, 18-19 वर्ग के नये मतदाताओं, 80़ आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाताओं सहित सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु मतदान केन्द्रों पर सभी व्यवस्था रहेगी। वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को लगातार सक्रिय रहने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स से अपेक्षा है कि *मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें।*

“निर्वाचन प्रक्रिया फ्रेंड्ली एवं उत्सवी माहौल में संपन्न कराया जाएगा, हरेक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: जिलाधिकारी ने किया सभी निर्वाचकों से आह्वान”

डीएम ने कहा कि निर्वाचन उत्सवी माहौल एवं मित्रतापूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों एवं मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बूथों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा यथा-स्वच्छ पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत, साईनेज, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 20 कोषांग 24*7 सक्रिय है। सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन, पटना द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप मतदान केन्द्रोे पर सभी तैयारी रहेगी। आप सभी निर्वाचक मतदान केन्द्रों पर वोट देने जरूर आएं।

डीएम ने अधिकारियों को प्रलोभन-मुक्त मतदान के लिए सघन अभियान चलाने का निदेश दिया है। डीएम ने कहा कि निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण के लिए 24*7  टीम सक्रिय रहेगी। 20 एनफोर्समेंट एजेन्सीज पैसों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव एक महापर्व है। स्वच्छ मतदान से एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाता हमारे समृद्ध लोकतंत्र की रीढ़ हैं। संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार बहुमूल्य है एवं इस अधिकार का प्रयोग एक नागरिक के लिए अत्यावश्यक है। उच्च मतदान प्रतिशत हमारे प्रजातंत्र को एक नया आयाम देगा।
जिलाधिकारी ने निर्वाचकों से बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन-मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम दे सकते हैं।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सहभागितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *