मंत्रिमंडल की बैठक में 29 प्रस्तावों पर लगी मुहर

रांची: झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को सीएम चंपई सोरेन कैबिनेट की बैठक में 29 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली है। इसमें पलामू राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में 131 पदों को मजूरी,इंटरनेशनल विश्विद्यालय विधेयक 2024 को मंजूरी,घरेलू उपभोक्ताओं को अब 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगा, राज्य में 29 लाख घरों को मिलेगा लाभ,गिरिडीह के बगोदर सरिया अनुमंडल न्यायालय के लिए 3 न्यायिक पद की मंजूरी,चाईबासा न्याय मंडल में चक्रधरपुर न्यायालय 6 पदो को मंजूरी,नए झारखंड भवन के लिए 24 पदो की मंजूरी,मझिआंव नगर पर्षद के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए 75 लाख की मंजूरी,झारखंड बिल्डिंग बायलॉज 2016 में संशोधन,Bit मेसरा के साथ 2017 में हुए करार को अवधी विस्तार दिया गया,झारखंड राज्य पुलिस नियुक्ति नियमावली को मंजूरी,बजट सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को घटनोतर स्वीकृति,झारखंड वलरेबल विटनेस को प्रोटेक्शन देने के प्रस्ताव को मंजूरी,देवघर पुलिस लाइन में 6 बैरक के लिए 42 करोड़ की मजूरी,झारखंड न्यायिक सेवा के कर्मियों के भत्ते को मंजूरी,मिशन सक्षम आंगनबाड़ी योजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका और पर्वेक्षिका को स्मार्ट देने के लिए दर में संशोधन,46 हजार सहिया को मिलेगा टैब, 114 करोड़ होगा खर्च,झारखंड राज्य पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन,प्रखंड स्तर के लैंप्स पैक्स के लिए 100 करोड़ की मंजूरी मिली है।
गौरतलब है कि चंपई सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद यह पहली कैबिनेट की बैठक हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *