उपायुक्त ने की नगर निकाय के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निकाय के विभिन्न योजनाओं से संबंधित बैठक हुई। बैठक में शहरी जलापूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), दीन-दयाल अन्त्योदय-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं राजस्व संबंधित समीक्षा की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान बताया गया कि शहरी जलापूर्ति योजना, खूँटी विश्व बैंक संपोषित सरकार की योजना है। उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों को इसपर सतत निगरानी करने के निर्देश दिये गए। बैठक के दौरान शहरी जलापूर्ति के कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। पाइप लाइन के नेटवर्किंग को लेकर आदेश दिया गया है कि कार्य प्रगति तेज की जाय, नए वियर निर्माण के लिए DPR तैयार करने एवं उचित टाइमलाइन के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक 4 के प्रगति के विषय में नगर प्रबंधक द्वारा विस्तार से विभिन्न बिंदुओं पर कार्य प्रगति की जानकारी दी गई।  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक 4 के प्रगति के संबंध में नगर प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई, उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि योजना के तहत लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाय।
इसके साथ ही बताया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अन्तर्गत निकाय स्तर पर जाॅब कार्ड/कार्य के इच्छुक अकुशल श्रमिकों से आवेदन प्राप्त कर जाॅब कार्ड निर्गत किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को योजना के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए।
मौके पर राजस्व संग्रहण की समीक्षा के क्रम में राजस्व संग्रहन के संग्रहन दर को बढ़ाने व लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। साथ ही सभी वार्डों का सर्वे कराते हुए नोटिस निर्गत कराने का निर्देश दिया गया।
इन दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के सम्बंध में समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि शीघ्र CTO प्राप्त कर प्लांट में प्रोसेसिंग शुरू की जाय। साथ ही उपायुक्त द्वारा KMS को निर्देश दिया गया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण उचित रूप से किए जाने एवं प्रबंधन व साफ – सफाई से जुड़े कार्यों को सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए।
बाजार टांड के वेंडिंग जोन के समीप पार्किंग स्थल तैयार कराने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आगामी चुनाव को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाय, इसे लेकर पदाधिकारी अपने स्तर से बूथों का भ्रमण कर आवश्यक कार्य करें।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, शहरी जलापूर्ति योजना के प्रतिनिधि एवं जुड़को के सदस्य, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रतिनिधि, स्पैरों साॅफ्टेक प्रा0 लि0 के प्रतिनिधि एवं नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक तथा कार्यालय के विभिन्न योजनाओं से संबंधित कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *