मूसलाधार बारिश से ही पानी- पानी हो गए शहर

रुपेश कुमार मिश्र
बथनाहा: देर रात से ही हो रही बारिश के कारण फारबिसगंज मुख्य शहर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों में भी हर जगह पानी ही पानी है। फारबिसगंज शहर की स्थिति तो और बदतर हो गई है।जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के मुख्य मार्केट सदर रोड में लगभग दो-ढाई फीट तक जलजमाव हो रहा है।जलजमाव का प्रमुख कारण कुछ लोग फारबिसगंज नगर परिषद् के खाना पूर्ति वाला कार्य, नप कार्यालय के गड़बड़ घोटाला और नालियों की गाद की सफाई में हुई अनियमितता तो कुछ लोग सीताधार की धारा अवरूद्ध होने को भी समस्या का कारण मान रहे हैं। समस्या का कारण चाहे कुछ भी हो लेकिन आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कमोवेश यही स्थिति बथनाहा वीरपुर मार्ग की भी है। नाला नहीं होने के कारण बथनाहा बीरपुर मार्ग पर अवस्थित मुख्य मार्केट बथनाहा भी थोड़ी ही बारिश में जलजमाव से जूझ रही है,जिससे आम आदमी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों का कहना है कि जिलाधिकारी को इस ओर संज्ञान लेकर जल निकासी और स्वच्छता के नाम पर खर्च की गई राशि का हिसाब लेना चाहिए और दोषी पाए जाने पर उचित करवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *